पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान- अब 65 साल में रिटायर होंगे सरकारी डॉक्टर

Update: 2016-05-27 03:31 GMT

सहारनपुर: देश में डॉक्टरों की कमी को पीएम मोदी ने गुरुवार को सहारपुर में सरकारी डॉक्टरों की रिटायरमेंट ऐज अब 65 साल करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल इसी हफ्ते फैसले पर अपनी मुहर लगाएगा। अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आयोजित रैली में मोदी ने कहा, ''देश में और डॉक्टरों की जरूरत है। हम दो साल में नए डॉक्टर तो पैदा नहीं कर सकते, लेकिन उनकी कुछ और साल उनकी सेवाएं तो ले सकते हैं।''

इस फैसले के दायरे में आएंगे सभी सरकारी डॉक्टर

मेडिकल एजुकेशन में भी हर राज्य में अलग-अलग नियम है।अभी कुछ राज्यों में 60 साल है, कुछ राज्यों में 62 साल है, लेकिन अब यह 65 साल होगी। ताकि जब तक नए कॉलेज तैयार होते हैं तब तक वो सेवा देते रहें। इस फैसले के दायरे में सभी सरकारी डॉक्टर आएंगे, चाहे राज्य सरकार के अधीन काम कर रहे हों या केंद्र सरकार के अधीन।''

यह भी पढ़ें...सहारनपुर में बोले मोदी- देश बदल रहा है, कुछ लोगों का दिमाग नहीं

हर महीने की नौ तारीख को मुफ्त इलाज दें डॉक्टर

मोदी ने कहा,''मैंने पहले भी अपील की और फिर कर रहा हूं कि क्या हर महीने की नौ तारीख को कोई भी गरीब प्रसूता महिला आती है तो मुफ्त में उसका इलाज करेंगे और दवा देंगे। हमारी गरीब माताएं कई बार अकाल मृत्यु का शिकार हो जाती हैं। हर डॉक्टर हर साल 12 दिन गरीब प्रसूता माताओं के लिए दे सकते हैं।''

यह भी पढ़ें...गृहमंत्री राजनाथ की अपील, कहा- जनता खत्म करे यूपी में BJP का वनवास

 

 

Tags:    

Similar News