कार्यसमिति बैठक के बाद BJP फूंकेगी चुनावी बिगुल, पीएम करेंगे रैली

Update:2016-06-11 03:57 IST

इलाहाबादः 12 और 13 जून को यहां होने जा रही बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बैठक का उद्घाटन और पीएम नरेंद्र मोदी इसका समापन करेंगे। कार्यसमिति की बैठक के बाद पीएम की रैली भी होगी। जहां से वह यूपी चुनाव के लिए बीजेपी का प्रचार अभियान शुरू करेंगे।

क्या है कार्यक्रम?

-कार्यसमिति की बैठक केपी कॉलेज के मैदान में 12 जून को शुरू होगी।

-बैठक दूसरे दिन यानी 13 जून की शाम 4 बजे तक चलेगी।

-इसमें 330 पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इनमें बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे।

-कार्यसमिति की बैठक से पहले होटल कान्हा श्याम में राष्ट्रीय कार्यसमिति के पदाधिकारी बैठक करेंगे।

-इस बैठक में 130 पदाधिकारी हिस्सा लेंगे और कार्यसमिति के एजेंडे कोतय करेंगे।

पीएम करेंगे रैली

-13 जून की शाम 4 बजे पीएम मोदी के संबोधन के साथ कार्यसमिति बैठक खत्म होगी।

-इसके बाद पीएम संगम के किनारे परेड मैदान पर रैली को संबोधित करेंगे।

क्या हो सकता है बैठक का एजेंडा?

-सूत्रों के अनुसार कार्यसमिति की बैठक में यूपी चुनावों के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा हो सकती है।

-इसके साथ ही बड़े नेताओं को चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारी देना भी इसमें तय किया जा सकता है।

-यूपी में सीएम कैंडिडेट के फेस को लेकर भी इसमें फैसला होने हो सकता है।

Tags:    

Similar News