विरोधियों पर बरसे मोदी, बोले- सरकार ने कालेधन को ठिकाने लगाने का नहीं दिया टाइम
दिल्ली: नोटबंदी पर पीएम मोदी विरोधियों पर जमकर बरसे। शुक्रवार को उन्होंने कहा, ''देश का सामान्य नागरिक भी कालेधन से आजादी की लड़ाई का सिपाही बना। नोटबंदी पर बहुत कम आलोचनाएं हुईं। कुछ लोग तैयारी न करने की बात आलोचना में कह रहे हैं। सरकार ने उन कुछ लोगों को कालेधन को ठिकाने लगाने की तैयारी का मौका नहीं दिया। कालेधन के खिलाफ देश लड़ाई लड़ रहा है। इस महायज्ञ में हर नागरिक को शामिल होना होगा। देश को इसी तरह ताकतवर बनाया जा सकता है।''
सौजन्य: लोकसभा टीवी
यह बात पीएम मोदी ने शुक्रवार को संविधान के डिजिटल संस्करण के विमोचन पर कहीं। उन्होंने कहा, ''हम 26 जनवरी बड़े गर्व से मानतें हैं, लेकिन 26 नवंबर के बिना 26 जनवरी अधूरी है। संविधान में नागरिकों की रक्षा की ताकत है। संविधान का मतलब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर है। संविधान की आत्मा से प्रत्येक नागरिक का जुड़ना बहुत जरूरी है।''
ये भी पढ़ें... बैंको में जमा अघोषित कैश डिपाॅजिट पर लग सकता है 60 फीसदी टैक्स
पीएम मोदी ने की लोगों से क्या अपील ?
-पीएम मोदी ने देश के नागरिकों से डिजिटल करेंसी को अपनाने की अपील की।
-उन्होंने कहा डिजिटल करेंसी से पाई-पाई का हिसाब होगा।
-डिजिटल क्रांति में मोबाइल का योगदान महत्वपूर्ण है।
-देश को डिजिटल क्रांति कि ओर जाने की आवश्यकता है।
-8 नवंबर की घोषणा का कुछ संस्थाओं को फायदा मिला है।
-पालिकाओं को टैक्स के रूप में करोड़ों रुपए मिले।
-पूरा पैसा देश के विकास में लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें... तेलंगाना: देश के सबसे बड़े CM आवास में KCR की एंट्री, बुलेटप्रूफ है बाथरूम