'रन फॉर यूनिटी': PM मोदी ने कहा- एक तिरंगा, एक भारत का श्रेय सरदार पटेल को
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 'सरदार पटेल और देश की एकता के लिए उनके मंत्र को नहीं भूलना चाहिए। उन्हीं की वजह से आज हम एक भारत को जी रहे हैं।' पीएम मोदी ने कहा, 'एक तिरंगा', 'एक भारत' का श्रेय सरदार पटेल को जाता है। इस मौके पर उन्होंने सरदार पटेल अमर रहे के नारे भी लगाए।
देश मजबूत और ताकतवर बने
पीएम मोदी ने कहा कि सबका सपना है कि देश मजबूत, ताकतवर और बलवान होना चाहिए। लेकिन इसके लिए पहली शर्त है हिंदुस्तान में एकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा, देश को तोड़ने के लिए, बिखराव पैदा करने के लिए, अंतरविरोध जगाने के लिए ढेर सारी शक्तियां काम कर रही हैं।'
भारत एक है का श्रेय पटेल को
पीएम ने भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा, कि स्वतंत्रता के बाद देश को एकजुट करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ‘लौह पुरुष’ की जयंती पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'आज, कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है, जिसका श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को जाता है।'
पटेल ने अंग्रेजों के मंसूबे को नाकाम किया
पीएम मड़ी ने कहा, 'साल 1947 में भारत छोड़ते समय अंग्रेजों ने सुनिश्चित किया था कि हमारा देश छोटे-छोटे राज्यों में बंटा रहेगा। उन्होंने कहा, 'अंग्रेजों ने भारत को कई छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ने की राजनीति की, लेकिन सरदार पटेल ने यह सुनिश्चित किया कि भारत एक राष्ट्र रहेगा।'
मनाई पटेल की 141वीं जयंति
इससे पहले पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 141वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने एक ट्वीट में कहा भारत सरदार पटेल के भारत को अखंड रखने तथा सहकारी आंदोलन को मजबूत बनाने में उनके योगदान को याद रहेगा।
पीएम पटेल चौक भी गए
इस मौके पर पीएम मोदी दिल्ली में पटेल चौक भी गए, जहां उन्होने पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि की। ज्ञात हो कि सरदार पटेल का जन्म गुजरात के नादियाड में 31 अक्तूबर 1875 में हुआ था।