पाक प्रधानमंत्री शाहिद खकान का बयान, 2018 में ही होंगे आम चुनाव
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने कहा कि आम चुनाव अगले साल समय पर ही होंगे। उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने कहा कि आम चुनाव अगले साल समय पर ही होंगे। उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का कार्यकाल खत्म होने तक धैर्य रखने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया, एक हफ्ते में दूसरी जीत
अब्बासी ने सोमवार को पीटीवी को साक्षात्कार में बताया, "मैं 100 फीसदी सुनिश्चित हूं कि चुनाव 2018 में होंगे।"
राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा जल्द चुनाव की अटकलों पर ताज्जुब जताते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली की ताकत निर्वाचित सरकारों के कार्यकाल पूरा होने से जुड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने LoC पर की गोलाबारी, एक भारतीय नागरिक की मौत
अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार अपनी सभी विकास परियोजनाओं को पूरा करेगी।
उन्होंने कहा, "हम हमारी विकास योजनाओं को पूरा करेंगे।"
उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान को धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा कि जनता सरकार के भविष्य का फैसला करेगी।
-आईएएनएस