EXCLUSIVE: UP की बेरहम पुलिस, कमरे में चलाया युवक पर डंडा

Update: 2016-07-03 05:12 GMT

[nextpage title="next" ]

बागपतः अखिलेश राज में पुलिस अपराध पर लगाम कसने में भले ही पीछे हो, लेकिन खुद अपराध करने में नंबर वन है। बड़ोत के नया बाजार में शुक्रवार की शाम पुलिस ने मोबाइल फ़ोन छीनने के आरोप में एक युुवक (इमरान) को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया। इस दौरान पुलिस ने पहले युवक की बैठकर पिटाई की। एक एक करके पुलिसवालों ने उस पर हाथ साफ किया। जब बैठकर पिटाई करते हुए थक गए तो फिर खड़े करके पीटा। इमरान ने कुर्सी पकड़कर अपने को बचाने की कोशिश की, लेकिन हर कोशिश नाकाम साबित हुई।

Full View

इसके बाद पुलिसवाले और उग्र हो गए। युवक पर कभी लाठी बरसाई गई तो कभी उसका गिरेबान पकड़कर दो दो हाथ किए गए। इसके बाद उसे कमरे में बंद किया गया। अन्दर से चीखने और चिल्लाने की आवाजें आने लगीं और फिर दरवाजे खुले तो युवक धराशाही हो चुका था।

क्‍या है मामला

-बड़ोत के नया बाजार में शुक्रवार की शाम दो युवकों में मोबाइल फ़ोन को लेकर कहासुनी हो गई।

-भीड़ लगी तो पुलिस भी माजरा समझने पहुच गई।

-पुलिस इमरान को पकड़कर थाने ले गई।

-अचानक इमरान चौकी से अपनी जान बचाकर भागा।

-उसे पकड़ने के लिए पुलिसवाले भी भागे।

-थोड़ी देर में ही पुलिस ने इमरान को पकड़ लिया और फिर बंद करके जमकर पीटा।

-इमरान का कहना है कि उसने चोरी नहीं की बल्कि अपना मोबाइल छीना है, जबकि पुलिस वाले उसे आरोपी बता रहे हैं।

आगे की स्‍लाइड्स पर देखें तस्‍वीरें...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

 

[/nextpage]

Tags:    

Similar News