पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के ठिकानों पर दबिश, पुलिस को भाई की तलाश

Update: 2016-05-06 10:50 GMT

हाथरस: जनपद पुलिस ने बीएसपी के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के ठिकानों पर दबिश दी है। उनके भाई और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय की तलाश में आगरा रोड स्थित कोठी और सादाबाद जिला पंचायत ऑफिस पर छापेमारी की गई। इस दौरान जिले की कई थानों की पुलिस और सीओ सिटी मौजूद थे।

रामेश्वर उपाध्याय के खिलाफ गैर जमानती वॉरेंट है। मामला सादाबाद सपा एमएलए देवेंद्र अग्रवाल के रिश्तेदारों के साथ मारपीट करने का है। सपा एमएलए ने रामेश्वर उपाध्याय और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कोर्ट में हाजिर ना होने की वजह से पूर्व ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया, जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ठिकानों पर दबिश दी।

वहीं, पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय और बीएसपी कार्यकर्ताओं के साथ एसपी हाथरस अजय पाल शर्मा से मिलने हाथरस कोतवाली पहुंचे और ज्ञापन दिया। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाधयाय ने कहा कि पुलिस सत्ता के दवाब में ये काम कर रही है।

Tags:    

Similar News