VIDEO: कोर्ट में कैदी पर हमला, भड़के वकीलों ने पुलिस वाले को पीटा

Update: 2016-04-26 16:03 GMT

गाजीपुर: कोर्ट परिसर में पुलिस अभिरक्षा में लाए गए एक कैदी को बेखौफ बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। इससे गुस्साए वकीलों ने कैदी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

हत्या के आरोप में बंद था कैदी

-जुलाई 2015 में गोलू उर्फ आजाद का शव नगसर रेलवे लाइन के किनारे मिला था।

-इसी मामले में सुहवल थाना क्षेत्र के सोनवल गांव निवासी चंदन सिंह पुत्र विरेंद्र सिंह डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद था।

क्या है मामला?

-मामला गाजीपुर एसपी ऑफिस से सटे कोर्ट परिसर का है।

-मंगलवार दोपहर कैदी चंदन सिंह को पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था।

-पेशी के दौरान कोर्ट में 2 हमलावरों ने पुलिसकर्मियों के सामने ही चंदन को गोली मार दी।

-गोली मारने के बाद हमलावर पुलिसकर्मियों को धक्‍का देकर भाग गए।

-इस घटना से पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।

देखें वीडियो:

Full View

कैदी को डॉक्टर्स ने इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया

-गंभीर रुप से घायल कैदी चंदन को तत्काल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लाया गया।

-जहां उसका प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर्स ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।

कैदी चंदन कुमार

वकीलों ने की पुलिसकर्मी की पिटाई

-दरअसल बदमाश जब बेखौफ होकर पुलिस अभिरक्षा में बंदी को गोली मार रहे थे तो सभी पुलिसकर्मी हमलावरों से लड़ने की बजाय भाग खड़े हुए।

-अचानक हुई गोलीबारी के बाद वकीलों ने हमलावरों को ईट पत्थर लेकर दौड़ा लिया।

-लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे।

-कोर्ट परिसर में हुई इस घटना से गुस्साए वकीलों ने कैदी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी।

वकीलों ने की पुलिसकर्मी के पिटाई

वकीलों ने की एसपी से धक्का-मुक्की

-घटना की खबर लगते ही मौके पर एसपी गाजीपुर रामकिशोर वर्मा को भी वकीलों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

-वकीलों ने एसपी रामकिशोर से भी धक्का- मुक्की की और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए।

क्या कहना है एसपी का

-एसपी ने कहा कि जंगीपुर विधानसभा के उपचुनाव के नामांकन के चलते भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती थी।

-एसपी ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में कैदी चंदन को कोर्ट लाया गया था।

-जिसे पहले से घात लगाए बदमाशों ने पेशी के दौरान गोली मार दी है।

-चंदन के परिजनों की निशानदेही पर केस दर्ज किया गया है।

-इस मामले में पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें… अब देवरिया जिला जेल में कैदियों का बवाल, SP-ASP सहित 10 घायल

क्या कहा डीआईजी ने

-घटना के थोड़ी देर बाद ही वाराणसी से डीआईजी डा. संजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे।

-वकीलों और स्थानीय पुलिस के साथ उन्होंने जांच की।

-उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।

 

Tags:    

Similar News