लिस्बन: मध्य पुर्तगाल के पेडरोगाओ के जंगल में लगी भीषण आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 62 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पेडरोगाओ ग्रैंडो के जंगलों में शनिवार को लगी आग में कई लोगों की मौत हो गई।
यह आग पूर्वोत्तर लिस्बन से लगभग 190 किलोमीटर दूर लगी।
आतंरिक मामलों के मंत्री जोआओ गोम्स ने इससे पहले बताया था कि लेरिया जिले में वाहनों में 30 लोगों के शव मिले थे।
इसके अलावा अन्य 17 शव पास की सड़कों और 10 शव पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बरामद किए गए थे।