हाईटेक होगा यूपी का आबकारी विभाग! शराब की बोतलों पर हाई सिक्योरिटी बार कोड, मंत्री नितिन अग्रवाल ने दी पूरी जानकारी

UP News: आबकारी विभाग शराब एवं स्प्रिट टैंकरों में अब डिजिटल लॉकिंग व्यवस्था कराएगा, जिससे विभागीय व्यवस्था दुरुस्त हो सके।;

Update:2025-04-03 17:15 IST

Minister Nitin Agarwal (Photo: Newstrack) 

UP News: उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग की व्यवस्थाओं को बेहतर करते हुए अब बड़े बदलाव किए गए हैं। इन बदलाव के साथ ही विभाग की बेहतर कार्यप्रणाली के लिए हुए सुधार की जानकारी देते हुए गुरुवार को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि जीपीएस युक्त वाहनों से ही अब शराब का परिवहन किया जाएगा। इतना ही नहीं, शराब एवं स्प्रिट टैंकरों में अब डिजिटल लॉकिंग व्यवस्था की जाएगी, जिससे विभागीय व्यवस्था दुरुस्त हो सके।

शराब की बोतलों पर होगा हाई सिक्योरिटी बार कोड

यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी विभाग की कार्य प्रणाली में सुधार एवं कर चोरी रोकने के लिए नई प्रक्रिया लागू की जा रही है। इसी प्रक्रिया के तहत विभाग को सीसीटीवी कैमरों के साथ साथ इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल से इंटीग्रेशन किया गया है। इतना ही नहीं, शराब की बोतलों और पेटियों पर हाई सिक्योरिटी बार कोड होगा। मास फ्लो मीटर, रडार बेस्ड लेवल सेंटर एवं बॉटलिंग सेंटर बनाए जाएंगे।

आबकारी लाइसेंस्ड परिसरों की होगी जियो फेसिंग

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि आबकारी लाइसेंस्ड परिसरों की अब जियो फेसिंग होगी। डिस्टलरीज में डिजिटल अल्कोहल मीटर का उपयोग करते हुए प्रदेश में अवैध शराब निर्माण के साथ साथ उसकी बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके फल स्वरूप पिछले 3 सालों में जहरीली शराब की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है, जो विभाग की सफलता को दर्शाता है।

विशेष प्रवर्तन अभियान में 27 हजार से अधिक मामले हुए दर्ज

मंत्री नितिन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान 6 विशेष प्रवर्तन अभियान चलाए गए हैं, जिनमें अवैध शराब से जुड़े 27,108 मामले दर्ज किए गए। इस अभियान के तहत 7.4 लाख लीटर अवैध शराब टीम की ओर से जब्त की गई। वहीं, 6,010 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें से 1,380 लोगों को कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य की सीमाओं पर प्रवर्तन से जुड़ी विशेष टीमें तैनात की गई हैं और नए स्कैनर खरीदे जा रहे हैं ताकि दूसरे राज्यों से अवैध शराब की तस्करी को रोका जा सके।

Tags:    

Similar News