प्रशांत किशोर संभालेंगे यूपी-पंजाब में कांग्रेस चुनाव प्रचार की कमान

Update:2016-03-02 22:07 IST

लखनऊ: बिहार में नितीश के चुनावी सलाहकार रह चुके प्रशांत किशोर अब यूपी और पंजाब में कांग्रस की नैया संभालेंगे। बुधवार देर शाम कांगेस पार्टी की हाई कोर मीटिंग में आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी उन्हें सौंपने का फैसला लिया गया। बता दें कि वर्तमान में प्रशांत बिहार सरकार में सीएम के सलाहकार हैं। वह पंजाब चुनाव में कांग्रेस की स्ट्रेट्जी तैयार कर रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं का बढ़ा हौसला

काग्रेस पार्टी आलाकमान के इस फैसले से प्रदेश कांगेस नेताओं का हौसला बढ़ गया है। नाम न छापने की शर्त पर एक स्थानीय नेता का कहना है कि इससे पार्टी को फायदा मिलेगा और अगले चुनाव में कांग्रेस मजबूत स्थिति में आ जाएगी।

बैकरूम ऑपरेशंस के माहिर हैं प्रशांत किशोर

2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के प्रचार में प्रशांत किशोर परदे के पीछे खास भूमिका निभा चुके हैं। 'बैकरूम ऑपरेशंस' का उन्हें माहिर माना जाने लगा है।

मोदी की चाय पर चर्चा था प्रशांत किशोर का आईडिया

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी को 'चाय पर चर्चा' का आइडिया प्रशांत किशोर ने ही दिया था। वहीं नीतीश के चुनाव प्रचार के दौरान 'पर्चे पर चर्चा' को लेकर आए।

Tags:    

Similar News