Raju Das News: महंत राजू दास ने दी मुलायम सिंह यादव को गाली, अपर्णा को आ गया भयंकर गुस्सा

Raju Das News: हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद अपर्णा यादव ने माफी की मांग करते हुए इसे अनुचित और निंदनीय बताया।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-24 16:50 IST

BJP Leader Aparna Yadav (Photo credit: social Media)

Raju Das News: हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास द्वारा समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में विवाद खड़ा कर दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने पुजारी से माफी मांगने की मांग की और इसे निंदनीय व अनुचित बताया।

क्या कहा अपर्णा यादव ने?

अपर्णा यादव ने इस मुद्दे पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "मुलायम सिंह यादव देश के एक सम्मानित नेता थे। उनके खिलाफ इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी करना उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने जैसा है।" उन्होंने पुजारी राजू दास की टिप्पणी को लोकप्रियता पाने के एक प्रयास के रूप में देखा और कहा, "हनुमानगढ़ी जैसे पवित्र स्थान से जुड़ा हुआ व्यक्ति इस प्रकार की अभद्रता नहीं कर सकता।"

क्या है पूरा मामला?

प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की स्मृति सेवा संस्थान ने अपने टेंट में सपा संस्थापक की मूर्ति लगवाई थी, जो आकर्षण का केंद्र बन गई। सपा कार्यकर्ता और समर्थक महाकुंभ में स्नान के बाद मुलायम सिंह यादव की मूर्ति को देखने आ रहे थे। अखिलेश यादव ने भी इस मूर्ति का फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि आप कुंभ में जा रहे हैं तो मुलायम सिंह यादव की मूर्ति का दर्शन जरूर करें। इसके बाद, महंत राजू दास ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस कठमुल्ले के ऊपर लघुशंका करके जाएं।" यह टिप्पणी सपा कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से चुभी और गुस्से का कारण बनी।

Tags:    

Similar News