पटना: 2014 के चुनाव प्रचार में बीजेपी के प्रचार की कमान संभालने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अब राजनीति में कदम रख दिया है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की आज होने वाली कार्यकारिणी बैठक में प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
यह भी पढ़ें: नाइजीरिया: बाढ़ के प्रकोप से 35 से अधिक समुदायों के 30,000 बेघर
बता दें, जेडीयू की रविवार (16 सितंबर) को पटना में कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों की रणनीतिक तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। प्रशांत ने इस दौरान ही राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कौन हैं प्रशांत किशोर?
2014 के चुनाव प्रचार में बीजेपी के प्रचार को 'मोदी लहर' में बदलने वाले प्रशांत किशोर इस दौरान ही चर्चा का विषय बने थे। इसके बाद उन्होंने 2015 में बिहार में महागठबंधन, 2017 में उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिये किया है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि प्रशांत किशोर इस बार क्या जेडीयू की जीत सुनिश्चित कर पाते हैं या नहीं।