पैसे एक्‍सचेंज करने बैंक पहुंचे राहुल, कहा-PM को समझ नहीं आ रहा, लोग परेशान

Update: 2016-11-11 10:42 GMT

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को संसद मार्ग पर स्थित एसबीआई बैंक पहुंचे। उनहोंने कहा कि वह 4 हजार रुपए एक्‍चेंज करने आए हैं। बैंक में भीड़ देख वह भी लाइन में लग गए। उन्होंने कहा कि पीएम को जनता का कष्ट समझ नहीं आ रहा है, लेकिन मैं आम जनता के साथ हूं।

क्‍या कहा राहुल ने

-शुक्रवार को संसद मार्ग पर स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल पहुंचे।

-राहुल ने कहा कि वह 4 हजार रुपए बदलने के लिए आए हैं। वह लाइन में लगे।

-उन्होंने कहा कि मोदी जी और मीडिया को आम जन का कष्ट समझ नहीं आ रहा है।

-लोगों को दिक्कत हो रही है। मैं आम लोगों के साथ हूं।

बीजेपी ने किया पलटवार

-राहुल इससे पहले कितने बैंकों में पैसा जमा करने गए हैं

-राहुल को कालेधन को लेकर समस्‍या है

फोटो सौजन्‍य- ANI







आगे की स्‍लाइड में देखें अमित शाह ने क्‍या लगाया है आरोप...

अमित शाह ने बाेला हमला

बीजेपी प्रेसीडेंट अमित शाह ने आप, कांग्रेस, बसपा और सपा पर हमला बोला है। शाह ने कहा है कि जो लोग अभी तक कालेधन को लेकर मोदी सरकार को घेरते रहे हैं आज जब इस पर कार्रवाई हुई तो उन्हें क्याेे तकलीफ हो रही है। शाह ने कहा कि मोदी के फैसले के बाद हवाला कारोबारियों, कालाधन रखने वालों को तकलीफ हो रही है जायज है पर इन दलों की परेशानी समझ से परे है।

शुक्रवार को शाह बोले –”भ्रष्टाचार के विरूद्ध मोदी जी के फैसले का देश में हर कोई इसका स्वागत कर रहा है। देश की जनता को इससे थोड़ी तकलीफ जरूर हो रही होगी। जब भी परिवर्तन होता है तो थोड़ा कष्‍ट होता है,लेकिन जल्‍द ही सब ठीक हो जाएगा। जो लोग अभी तक कालेधन को लेकर मोदी सरकार को घेरते रहे हैं आज जब इस पर कार्रवाई हुई तो उन्हें क्याेे तकलीफ हो रही है?”

शाह ने कहा- ”मैं देश की जनता से अपील करने आया हूं। हो सकता है आपको तकलीफ हो रही हो। भारत सरकार के इस साहसिक कदम को जनता समर्थन दे। देश से काले धन को निकालना जरूरी है।”

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें और क्‍या बाेले अमित शाह…

किसी को घबराने की जरूरत नहीं

-सबसे पहले जनधन योजना लाकर सबका एकाउंट खुलवाया उसके बाद यह कदम उठाया।

-विदेशों से कालेधन की सूचनाएं एकत्रित की।

-देश के हित के लिए यह बहुत जरूरी था, हर किसी को इस साहसिक कदम का समर्थन करना चाहिए।

-जो मध्यम वर्ग के लोग हैं गरीब हैं छोटे व्यापारी हैं इन्हें कोई परेशानी नहीं है।

-किसी को हड़बड़ी करने की जरूरत नहीं है।

-ईमानदारी से टैक्स देने वाले खुश हैं।

-इससे बहुत बड़ा कालेधन का हिस्सा हमारे अर्थतंत्र से बाहर होगी।

टैक्‍स चोरी करने वालों के खिलाफ कदम

-यह मुहिम कालाधन रखने वालों के खिलाफ है।

-कैश ट्रांजेक्शन के खिलाफ ये मुहिम नहीं है।

-यह टैक्स चोरी के खिलाफ यह कदम है।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें केजरीवाल पर बाेेला हमला…

केजरीवाल पर बोला हमला

-केजरीवाल अपनी मंशा जाहिर करें क्‍या वह कालाधन रखने वालों के साथ हैं।

-बसपा, सपा, कांग्रेस और आप एक्सपोज हो चुके हैं।

-कल 2 करोड़ से ज्यादा के पुराने नोट बदले गए हैं।

-राजनैतिक पार्टियां चाहें तो इस मुद्दे को लेकर चुनाव में आएं जनता फैसला करेगी।

जनता को दी रिलीफ

-तीन दिन तक टोल टैक्स माफ किया गया है।

-रेलवे स्टेशन बस स्टेशन, सरकारी हॉस्पिटल में पुराने नोट स्वीकार हैं।

-इस परिवर्तन को स्वीकृत कराने का प्रयास किया है।

Tags:    

Similar News