अहमदाबाद: कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी आज (23 दिसंबर) गुजरात दौरे पर हैं। राहुल ने अपने इस दौरे की शुरुआत सोमनाथ मंदिर में पूजा से की। गुजरात में कांग्रेस को भले ही जीत ना मिली, लेकिन पार्टी इसे अपनी जीत मानती है।
यह भी पढ़ें...गुजरात के बाद यूपी में भी खुद को हिंदू साबित करने की जंग
गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने करीब 25 मंदिरों के दर्शन किए थे। इस बीच राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर में पर गैर हिन्दू रजिस्टर में एंट्री होने पर बहुत बवाल भी हुआ था। बीजेपी पार्टी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद पार्टी के विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं के साथ अलग-अलग मुलाकात भी करेंगे।
यह भी पढ़ें...जयललिता मुद्दे पर तमिलनाडु सरकार को कोर्ट ने भेजा नोटिस
खबरों के मुताबिक चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के पीछे राहुल गांधी के मंदिर दर्शन को भी एक वजह माना जा रहा है। राहुल गांधी शनिवार शाम अहमदाबाद के गुजरात विश्वविद्यालय सभागार में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।