रजनीकांत बोले- 21 साल पहले ही कर चुका हूं राजनीति में एंट्री, 31 को तो...
चेन्नई: थलैवा, रजनी, बॉस या फिर किसी भी नाम से उन्हें बलाएं, रजनीकांत फिल्मों में 'लिविंग लेजेंड' बन चुके हैं। इस पर किसी को कोई शक नहीं। अब रजनीकांत राजनीति में नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। 31 दिसंबर को इसकी औपचारिक तारीख भी तय की है रजनी ने। रजनी ने कहा, 'वे राजनीति में नई नहीं है बल्कि 21 साल पहले ही एंट्री कर चुके हैं।'
रजनी कर रहे हैं फैंस से मिलन कार्यक्रम
रजनीकांत इन दिनों 20 जिलों में जाकर फैन्स मिलन कार्यक्रम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में रजनी अपने फैंस से मिलकर उनका अभिवादन करते हैं। उनके साथ सेल्फी खिंचवाते हैं। ऐसे ही एक कार्यक्रम में चेन्नई में रजनीकांत ने कहा, कि 'मुझे राजनीति की दुश्वारियों का पता है। अगर मुझे यह पता नहीं होता तो मैं बहुत दिन पहले ही इसमें उतर चुके होते। युद्ध में उतरना ही सिर्फ जीतने की गारंटी नहीं है इसे जीतने के लिए आपके पास रणनीति होनी चाहिए। मैं आपको अपनी पूरी स्ट्रैटजी के साथ 31 दिसंबर को अपना निर्णय बताऊंगा।'
पहले से हूं राजनीति में
रील लाइफ में लिविंग लेजेंड बन चुके रजनीकांत ने कहा, कि 'वो असल जिंदगी में राजनीति से पूरी तरह वाकिफ हैं। कहा, मैं राजनीति में तब से हूं जब मैंने 1996 यानी 21 साल पहले ही जयललिता के लिए वोट अपील की थी।' रजनी ने मीडिया पर चुटकी भी ली कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि कौन मेरी राजनीति में एंट्री से ज्यादा उत्सुक है मेरे लोग या फिर मीडिया।'
राजनीति को लेकर पूरी तरह तैयार दिखे थलैवा
इन दिनों रजनीकांत छह दिन के कार्यक्रम में 20 जिलों में जा रहे हैं जहां वे लोगों से मिलेंगे। रजनीकांत ने कहा किसी को इस बारे में शक नहीं होना चाहिए। अपने 57वें जन्मदिन पर 12 दिसंबर को रजनीकांत पहले भी कह चुके हैं कि मैं राजनीति में नया नहीं बल्कि पूरी तरह से वाकिफ हूं।
रजनी-कमल की राजनीति में भी टक्कर!
गौरतलब है कि इन दिनों तमिलनाडु एक बार फिर दो फिल्म सुपरस्टार्स की राजनीति को देखने को तैयार हैं। रजनी ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। वहीं, कमल हसन ने नवंबर में विसिलब्लोवर ऐप लांच कर दिया था। इसके बाद कमल हसन ने यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि अगर साझा कार्यक्रम हो तो वे रजनी के साथ काम कर सकते हैं। अगस्त में दोनों सुपरस्टर डीएमके के मुखपत्र मुरासोली की 75 साल पूरे होने पर एक मंच पर इकट्ठा हो चुके हैं।