ऊना मामले में कांग्रेस उग्र, लोकसभा में सोते दिखे राहुल गांधी

Update:2016-07-20 14:21 IST

नई दिल्ली: मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर सोते हुए नजर आए। गुजरात के ऊना में दलित की पिटाई मामले पर जब राजनाथ सिंह बोल रहे थे उस समय राहुल सो रहे थे। हालांकि, इससे पहले भी राहुल 9 जुलाई 2014 को 12 अगस्‍त 2015 को कार्यवाही के दौरान सो गए थे।

-ऊना मामले में जब कांग्रेस हमलावर है वहीं राहुल गांधी लोकसभा में झपकियां लेते रहे।

-मायावती ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस मामले को लेकर कितने गंभीर है, यह उनके सोने से साफ हो जाता है।

-वहीं कांग्रेस पार्टी का दलित चेहरा पीएल पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी बैठे थे, ये कहना कि वह सो रहे थे गलत है।

-बता दें कि ऊना घटना के बाद राहुल गांधी का भी यहां जाने का कार्यक्रम है।

- राजनीति के बीच खुद गुजरात की सीएम आनंदीबन पटेल ऊना पहुंची हैं।

-लोकसभा में राजनाथ सिंह के जवाब के बाद सदन में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने पूरी घटना की संयुक्त समिति या संसदीय समिति से जांच की मांग की।

-वहीं, कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि राहुल पहले से दलितों पर अत्याचार के मामले उठाते रहे हैं।

Tags:    

Similar News