रामदास आठवले बोले- अंबेडकर की बात करने वाली माया अपना लें बौद्ध धर्म

Update:2016-07-30 11:08 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने बसपा सुप्रीमो मायावती को बौद्ध धर्म अपना लेने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि अगर मायावती सच में वो अंबेडकर को मानती है। उनके दिखाए गए रास्ते पर चल रही हैं तो उन्हें हिंदू धर्म छोड़कर अब तक बौद्ध धर्म अपना लेना चाहिए था। सिर्फ उन्हीं को नहीं, बल्कि सभी दलितों को बौद्ध धर्म अपना लेना चाहिए।

गो रक्षा पर क्या बोले आठवले ?

-आठवले ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है, लेकिन गो रक्षा के लिए किसी की जान लेना गलत है।

-गो हत्या करने वालों का सजा कानून देगा। इसके लिए किसी को भी किसी की जान लेने का कोई हक नहीं है।

-एक तरह ऐसे लोग गो माता की रक्षा करते हैं और दूसरी तरफ इंसानियत का गला क्यों घोंट रहे हैं।

-अगर ऐसे लोग सिर्फ गो रक्षा करेंगे तो मानवता की रक्षा कौन करेगा ?

-यह बात उन्होंने गुजरात के ऊना में गो रक्षा के नाम एक दलित परिवार की पिटाई पर कही।

-उस दलित परिवार पर आरोप था कि वह मरी हुई गायों की चमड़ी उतारते थे।

Tags:    

Similar News