गोरखपुर: एक निजी कार्यक्रम में मंगलवार (20 फरवरी) को गोरखपुर आए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने विवादित बयान दिया। इस बार वेदांती के निशाने पर रहे कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और पी. चिदंबरम। पूर्व बीजेपी सांसद ने कांग्रेस के इन दोनों नेताओं पर विवादित बयान दिया।
रामविलास वेदांती ने कहा, कि 'कपिल सिब्बल और पी. चिदंबरम को आंतकियों ने खरीदा है। उन्होंने कहा, कि 'कपिल सिब्बल और चिदंबरम नहीं चाहते की राम मंदिर पर कोई फैसला आए। इसलिए आंतकियों से पैसा लेकर वो उनके मंसूबे पूरे कर रहे हैं।'
सिब्बल-चिदंबरम जजों की भावनाएं बदलने में लगे हैं
रामविलास वेदांती यहीं नहीं रुके उन्होंने राम मंदिर निर्णय को टलवाने में सोनिया गांधी का हाथ बताया। कहा, 'राम मंदिर पर जजों की भावनाओं को बदलने में कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम लगे हुए हैं। इसकी वजह से मंदिर निर्माण को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो पा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि जहां रामलला विराजमान हैं वही राम मंदिर बने। लेकिन कुछ कोंग्रेसी ये नहीं चाह रहे।'