RBI गवर्नर रघुराम राजन का एलान, सितंबर में कहेंगे बैंक को अलविदा

Update:2016-06-18 18:50 IST

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने यह साफ कर दिया कि अब वह दूसरी बार पद नहीं संभालेंगे। राजन ने रिजर्व बैंक में अपने सहयोगियों को ई-मेल लिखकर कहा है कि सितंबर में वह रिटायर हो रहे हैं और वे एकेडमिक्स की ओर वापस लौट जाएंगे। इस बीच, स्टेट बैंक चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य समेत कई और नामों के आरबीआई गवर्नर की रेस में होने की चर्चा शुरू हो गई है।

राजन के ई-मेल की जानकारी सामने आने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार रघुराम राजन के कदमों की सराहना करती है और उचित वक्त पर रिजर्व बैंक के नए गवर्नर का एलान करेगी। वहीं, राजन पर लगातार निशाना साध रहे बीजेपी सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने कहा कि रघुराम राजन को ये कदम उठाना ही था क्योंकि उन्हें पता चल गया कि मैं उनपर गलत उंगली नहीं उठा रहा हूं।

राजन बोले- पढ़ाने का काम फिर शुरू करूंगा

-गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि वह एकेडेमिक्स में वापस लौटेंगे।

-बता दें, कि रघुराम राजन का पहला कार्यकाल इसी साल 4 सितंबर को खत्‍म हो रहा है।

-रघुराम राजन को दूसरी बार मौका दिए जाने की अटकलों के बीच बीजेपी नेता सुब्रहृमण्‍यम स्‍वामी ने उन पर जोरदार हमला बोल दिया था।

यह भी पढ़ें ... PM ने तोड़ी चुप्पी, कहा- RBI गवर्नर का मुद्दा मीडिया इंटरेस्ट का नहीं

आरबीआई गवर्नर ने कहा

-आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि वह देश की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

-राजन ने कहा कि मुझे भरोसा है कि मेरे उत्तराधिकारी आरबीआई को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

स्वामी ने लगाए थे आरबीआई गवर्नर पर आरोप

-सुब्रहृमण्‍यम स्वामी ने राजन पर आरोप लगाया था कि आरबीआई ने स्माल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) को लाइसेंस देने में धांधली की है।

-स्वामी ने कहा था कि गवर्नर रघुराम राजन को ब्याज दर बढ़ाने और उसे ऊंचा रखने के नतीजों के बारे में समझना चाहिए था।

 

 

Tags:    

Similar News