पहले जाकिर की तारीफ, अब दिग्विजय बोले- गुनहगार है तो करो कार्रवाई

Update: 2016-07-07 19:06 GMT

नई दिल्लीः आतंकियों को प्रेरित करने के आरोप में घिरे डॉ. जाकिर नाईकी की तारीफ करने के मामले में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह सवालों के घेरे में हैं। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जाकिर के प्रोग्राम में दिग्विजय दिख रहे हैं और वह उनकी तारीफ कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद दिग्विजय ने कहा है कि अगर जाकिर नाईक गुनहगार हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

क्या है वीडियो में?

-वीडियो में जाकिर नाईक के प्रोग्राम में दिग्विजय सिंह दिख रहे हैं।

-दिग्विजय इस प्रोग्राम में जाकिर को शांति दूत बता रहे हैं।

-वह अपना भाषण खत्म करने के बाद जाकिर नाईक से गले भी मिलते दिख रहे हैं।

जाकिर नाईक के साथ दिग्विजय सिंह का वीडियो देखें नीचे...

Full View

क्या सफाई दी दिग्विजय ने?

-दिग्विजय सिंह ने वीडियो सामने आने के बाद सफाई दी।

-दिग्विजय ने कहा कि वह हिंदू और मुस्लिम आतंकवाद के खिलाफ हैं।

-कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर जाकिर नाईक गुनहगार हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

यूपीए सरकार ने की थी कार्रवाई

-बता दें कि साल 2012 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने जाकिर नाईक के खिलाफ कार्रवाई की थी।

-यूपीए सरकार ने जाकिर नाईक के पीस टीवी के भारत में प्रसारण को बैन कर दिया था।

-जाकिर नाईक के साथ दिग्विजय का वीडियो भी साल 2012 का ही है।

Tags:    

Similar News