दलित उत्पीड़न में फंसा सपा नेता, पिटाई के बाद मूत्र पिलाने का आरोप

Update: 2016-04-07 06:27 GMT

आगरा: एत्‍ामादपुर के थाने में एक दलित व्यक्ति के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इसमें समाजवादी पार्टी के एतमादपुर नगर अध्यक्ष मुस्लिम खान ठेकेदार और उसके सहयोगियों पर दलित व्यक्ति को पीटने के बाद में उसे पेशाब पिलाने का आरोप लगाया गया है।

क्या है पूरा मामला

- एतमादपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला निरोत्तम सिंह रविवार शाम सब्जी बेचकर घर वापिस जा रहा था।

- रास्ते में भीड़ होने के कारण ठेले के सामने आए एक बुजुर्ग पुन्नी खान को सामने से हटने को कहा ।

- पुन्नी खान के हटने से इंकार करने पर निरोत्तम और पुन्नी खान में विवाद हो गया।

- इसके बाद पुन्नी खान ने अपने बड़े लड़के मुस्लिम खान ठेकेदार को बुला लिया जो कि एतमादपुर में सपा का नगर अध्यक्ष है।

- मुस्लिम खान ने अपने सहयोगियों के साथ आकर निरोत्तम की पिटाई कर दी।

- मामला यहीं खत्म नहीं हुआ । पिटाई के बाद मुस्लिम खान और उसके सहयोगियों ने निरोत्‍तम के मुंह पर मूत्र कर दिया।

- कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी।

- इस अमानवीय कृत्य से पीड़ित निरोत्तम इतना सहम गया कि थाने जाकर शिकायत भी नहीं कर सका।

- पीड़ित निरोत्तम ने हिंदूवादी नेताओं के साथ तहसील दिवस में पहुंचकर अधिकारियों के आगे अपनी बात रखी।

- जिसके बाद वहां मौजूद एसपी ग्रामीण बबीता साहू ने क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह को मामले की जांच का आदेश दिया।

निरोत्‍तम से पूछताछ करती पुलिस

क्या कहना है एसपी ग्रामीण का

- एसपी ग्रामीण बबीता साहू ने बताया की पीड़ित से तहरीर प्राप्त हो गई है ।

- इस मामले की जांच सीओ एतमादपुर को दे दी गई है। दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा।

क्‍या है आरोपी का कहना

- आरोपी मुस्लिम खान का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी ।

- निरोत्तम ने उनके पिता के साथ बदतमीजी की थी।

- इस वजह से विवाद हुआ था और उसी दिन खत्म हो गया था।

- उसने कहा कि हिंदूवादी नेताओं के इशारे पर निरोत्तम ये कार्यवाही कर रहा है।

सपा ने झाड़ा पल्ला

मामले के तूल पकड़ते ही सपा जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव ने आरोपी सपा नेता मुस्लिम खान ठेकेदार को पार्टी से निष्कासित कर दिया ।

 

Tags:    

Similar News