तुर्की का कार्गो विमान किर्गिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, 32 लोगों की मौत

यह दुर्घटना बिस्केक के पास हुई है। बताया जा रहा है कि इसमें 16 लोगों की मौत हो गई है। तुर्की का यह विमान हांगकांग से उड़ान भरा था।

Update:2017-01-16 09:46 IST

बिशकेकः किर्गिस्तान के बिशकेक हवाई अड्डे के पास सोमवार को तुर्की का एक कार्गो विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले लोगों में 6 बच्चे भी शामिल थे।

किर्गिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। इसमें मारे गए लोगों में से ज्यादातर लोग गांव के निवासी हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि लैंडिंग की कोशिश के दैरान तुर्की का कार्गो विमान बोइंग 747 दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

किर्गिस्तान के आपात सेवा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- विमान स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इसनें मारे गए लोग नजदीकी गांव डचा-सू के हैं। तुर्की एयरलाइंस का यह विमान हांगकांग से किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक के रास्ते अस्तांबुल जा रहा था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हादसे में 4 पायलट भी मारे गए हैं।

 

Tags:    

Similar News