PNB घोटाला: आंच चंदा कोचर तक, ICICI ने चोकसी को दिए थे 5,280 Cr.

Update: 2018-03-06 07:24 GMT

मुंबई: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) महाघोटाले की आंच अब अपने लपेटे में कईयों को ले रहा है। सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से कार्रवाई का सिलसिला लगातार है। जांच एजेंसियों ने मंगलवार (06 मार्च) को सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन ऑफिस (सीएफआईओ) की तरफ आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को समन भेजा है।

यह समन पीएनबी महाघोटाले की राशि से अलग मामले में भेजा गया है। आरोप है कि करीब 31 बैंकों ने मेहुल चोकसी के गीतांजलि ग्रुप को करीब 5,280 करोड़ रुपए लोन दिया था। इन बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक के करीब 405 करोड़ रुपए और एक्सिस बैंक की भी बड़ी राशि शामिल है। दोनों को आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है।

इस सम्बन्ध में सीएफआईओ की तरफ से कहा गया है, कि 'दोनों बैंकों से इस मामले में जानकारी ली जाएगी। दोनों बैंकों के प्रमुख से इसी मामले में पूछताछ की जाएगी।' इसके अलावा पीएनबी के एमडी सुनील मेहता को भी समन जारी किया गया है। मेहता को बुधवार को पेश होने के लिए कहा गया है।

Tags:    

Similar News