हवाई जहाज वाले फाइबर से बनेगा शक्तिमान का पैर, US से आएंगे एक्सपर्ट

Update: 2016-03-21 09:56 GMT

अलीगढ़/देहरादून: देहरादून में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान एक पैर गंवाने वाले घोड़े शक्तिमान को आर्टिफीसियल पैर तो लगा दिया गया, लेकिन यह सफल नहीं हो रहा है। अब उसे कार्बन फाइबर से बनी टांग लगाई जाएगी। इसका उपयोग हवाई जहाज के पुर्जे बनाने में होता है।

टूट जाता है पैर

अब वजन डालने पर आर्टिफीसियल पैर टूट जाता है। 400 किलोग्राम के शक्तिमान का वजन सहने के लिए कार्बन फाइबर से पैर बनाया जाएगा।

अमेरिका और अलीगढ़ के एक्सपर्ट करेंगे इलाज

-देहरादून के एसएसपी ने अमरीका से एक्सपर्ट डॉ. जेनी और अलीगढ़ से संजय वर्मा को बुलाया। ये दोनों शक्तिमान को दोबारा चलने-फिरने लायक बनाने के लिए इलाज करेंगे।

मजबूत और हल्का

कार्बन फाइबर बहुत मजबूत मैटेरियल है। इसकी खासियत यह है कि मजूबत होने के साथ ही यह काफी हल्का होता है।

Tags:    

Similar News