रिकॉर्ड तेजी पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 355, निफ्टी 105 अंक बढ़ा
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 355.01 अंकों की तेजी के साथ 31,715.64 की अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर और निफ्टी 105.25 अंकों की तेजी के साथ 9,771.05 पर बंद हुआ।
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 355.01 अंकों की तेजी के साथ 31,715.64 की अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर और निफ्टी 105.25 अंकों की तेजी के साथ 9,771.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 149.99 अंकों की तेजी के साथ 31,510.62 पर खुला और 355.01 अंकों या 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 31,715.64 की अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,768.39 के ऊपरी और 31,471.41 के निचले स्तर को छुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 99.77 अंकों की तेजी के साथ 15,041.54 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 68.36 अंकों की तेजी के साथ 15,899.12 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें ... भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 46.12 डॉलर प्रति बैरल
ऐसी रही एनएसई की स्थिति
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 53.50 अंकों की तेजी के साथ 9,719.30 पर खुला और 105.25 अंकों या 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 9,771.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,782.15 के ऊपरी और 9,646.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में 18 में तेजी
बीएसई के 19 सेक्टरों में 18 में तेजी रही। दूरसंचार (3.88 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.95 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.92 फीसदी), धातु (1.43 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर- तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.01 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,540 शेयरों में तेजी और 1,112 में गिरावट रही, जबकि 157 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें .... NSE में तकनीकी गड़बड़ी, F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग प्रभावित, कारोबार बहाल
एनएसई में तकनीकी गड़बड़ी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तकनीकी गड़बड़ी दर्ज की गई थी। जिसके कारण कारोबार प्रभावित हुआ। हालांकि, दोपहर 12 बजे बाद इस समस्या का समाधान कर लिया गया था और कारोबार को बहाल कर दिया गया था।
एफएंडओ कारोबार भी प्रभावित
गड़बड़ी की वजह से शुरुआती सत्र में नकदी के साथ-साथ वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) कारोबार भी प्रभावित हुआ। स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, नकदी और एफएंडओ श्रेणी में तकनीकी गड़बड़ी से पहुंची बाधा को दोपहर बाद दुरुस्त कर
लिया गया।
यह भी पढ़ें ... शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, हरे निशान के साथ खुला मार्केट
तकनीकी गड़बड़ी का पता कैसे चला ?
एनएसई में इस तकनीकी गड़बड़ी का उस समय पता चला, जब एनएसई शेयर बाजार की दरें बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के मूल्य दरों के समान नहीं रही।