मुंबई : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 279.62 अंकों की गिरावट के साथ 36,841.60 पर और निफ्टी 91.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,143.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 157.67 अंकों की तेजी के साथ 37,278.89 पर खुला और 279.62 अंकों या 0.75 फीसदी गिरावट के साथ 36,841.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,489.24 के ऊपरी और 35,993.64 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीएस (1.95 फीसदी), विप्रो (1.38 फीसदी), आईटीसी (1.37 फीसदी), टीसीएस (1.30 फीसदी) और एशियन पेंट्स (1.07 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
ये भी देखें :भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश मंत्री स्तर पर होने वाली वार्ता रद्द
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -यस बैंक (28.71 फीसदी), कोटक बैंक (3.86 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.94 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.38 फीसदी) और मारुति (2.04 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 272.21 अंकों की गिरावट के साथ 15,595.63 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 487.86 अंकों की गिरावट के साथ 15,763.10 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.95 अंकों की तेजी के साथ 11,271.30 पर खुला और 91.25 अंकों या 0.81 फीसदी गिरावट के साथ 11,143.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,346.80 के ऊपरी और 10,866.45 के निचले स्तर को छुआ।
ये भी देखें :रूसी हथियार खरीदने पर अमेरिका ने चीनी सेना पर प्रतिबंध लगाया
बीएसई के 19 में से केवल एक सेक्टर तेल और गैस (1.50 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -रियल्टी (3.48 फीसदी), बैंकिंग (3.13 फीसदी), वित्त (2.51 फीसदी), बिजली (1.91 फीसदी) और स्वास्थ्य (1.66 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 586 शेयरों में तेजी और 2,106 में गिरावट रही, जबकि 148 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।