शहजाद का 'शाहजाद' पर हमला, कहा- राहुल के खिलाफ उतार रहे 'डमी कैंडिडेट'

Update:2017-12-04 10:22 IST
शहजाद का 'शाहजाद' पर हमला, कहा- राहुल के खिलाफ उतार रहे 'डमी कैंडिडेट'

नई दिल्ली: एक तरफ कांग्रेस में आज से 'राहुल युग' का आगाज हो रहा है। पार्टी की कमान संभालने के लिए राहुल नामांकन भरने निकल चुके हैं। वहीं, उनकी ताजपोशी की इस 'मिठास' में वंशवाद के दंश की 'खटास' घुलती नजर आ रही है। कभी उनके खास रहे ही अब उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें ...नामांकन के लिए घर से निकले राहुल, राजघाट के लिए हुए रवाना

पार्टी के भीतर से ही बगावत के सुर उठाने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शहजाद पूनावाला लगातार राहुल की ताजपोशी पर हमलावर दिख रहे हैं। सोमवार (4 दिसंबर) को उन्होंने एक बार फिर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा, 'पार्टी के अंदर से मुझे बताया गया है कि वंशवाद के समर्थक शहजादा के खिलाफ 'डमी कैंडिडेट' उतार रहे हैं। यह ढोंग क्यों?'

ये भी पढ़ें ...गुजरात चुनाव : राहुल ने PM मोदी से पूछे सरकारी स्कूल पर तीखे सवाल

नहीं बनेंगे दूसरे सफदर हाशमी

शहजाद ने आज के दिन को कांग्रेस पार्टी के इतिहास का 'काला दिवस' करार दिया। कहा, कि 'उन्हें बताया गया कि शहजाद आज पार्टी दफ्तर आकर दूसरे सफदर हाशमी नहीं बनेंगे।'

पीएम ने की थी शहजाद की तारीफ

बता दें कि इससे पहले रविवार को गुजरात के भरूच में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से शहजाद पूनावाला की तारीफ की थी। उन्होंने उनके इस कदम के लिए सराहा था। इसके बाद राहुल गांधी के अध्यक्ष चुनाव पर व्यापक चर्चा होने लगी।

Tags:    

Similar News