शिवपाल ने बनाया समाजवादी सेक्युलर मोर्चा, कहा- मुलायम सिंह भी जुड़ेंगे

Update:2018-08-29 12:21 IST

लखनऊ: शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी को कहा बॉय बॉय कह दिया। इसी के साथ राजनीतिक गलियारों में लग रही अटकलों का आज पटाक्षेप हो गया। शिवपाल ने पार्टी छोड़ने से पहले पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाक़ात की।

[playlist data-type="video" ids="263603"]

आगे की रणनीतियों का खुलासा करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा समाजवादी सेक्यूलर मोर्चे में उपेक्षितों को साथ जोड़ेंगे और छोटे दलों को साथ लेंगे।



शिवपाल ने कहा मजबूत संगठन तैयार करेंगे, जहाँ जहाँ लोग उपेक्षित हैं उन्हें साथ जोड़ेंगे।

नेताजी का सब को सम्मान करना चाहिए। नेताजी का सम्मान नहीं किया इसी वजह से पार्टी कमज़ोर हुई है। हम नेताजी का सम्मान करेंगे।

शिवपाल ने कहा कि वह नेताजी को सम्मान न दिए जाने से आहत हैं और सेक्युलर मोर्चे के सहारे छोटे दलों को जोड़ेंगे। हाल ही में रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने के बाद शिवपाल ने कहा था,'इंतजार करते डेढ़ साल हो चुके हैं, आखिर कितनी उपेक्षा बर्दाश्त की जाए। सहने की कोई सीमा होती है।'

Tags:    

Similar News