शिवपाल यादव बोले- सपा ने टिकट देकर की मेहरबानी, चुनाव बाद बनाऊंगा नई पार्टी

समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मंगलवार (31 जनवरी) को जसवंतनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर साइकिल चुनाव चिन्ह से नामांकन किया।;

Update:2017-01-31 15:32 IST

इटावा: समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मंगलवार (31 जनवरी) को जसवंतनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर साइकिल चुनाव चिन्ह से नामांकन किया। पर्चा दाख‌िल करने के बाद श‌िवपाल का दुख भी छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि मेहरबानी हो गई जो टिकट दे दिया, अगर न म‌िलता तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ता। इतना ही नहीं शिवपाल ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह चुनाव बाद (11 मार्च) एक नई पार्टी बनाएंगे। बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होने हैं। जिसके नतीजे 11 मार्च को घोषित होंगे। वहीं जसवंतनगर सीट पर वोटिंग तीसरे चरण में 19 फरवरी को होनी है।



शिवपाल ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के आशीर्वाद और आप लोगों के सहयोग से एक बार फिर से ऐतिहासिक मतों से जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं वह नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की वजह से ही हैं।



बता दें कि सपा-कांग्रेस गठबंधन और अखिलेश के फैसलों से शिवपाल यादव नाराज़ चल रहे हैं। उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी बात भी सामने आई थी, पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वो साइकिल चुनाव चिन्ह से ही चुनाव लड़ेंगे।

अगली स्लाइड में पढ़ें सपा-कांग्रेस गठबंधन पर क्या बोले शिवपाल

मैं मरते दम तक नेताजी के साथ रहूंगा

-शिवपाल ने कहा कि चाहे मुझसे मेरा सब कुछ ले लो, लेकिन मैं किसी भी कीमत पर नेताजी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता।

-शिवपाल बोले हम जानते हैं कि समाजवादी पार्टी में बहुत से भीतरघात करने वाले लोग हैं।

-सभी को उनसे सावधान रहने की जरूरत है।

-मैं मरते दम तक नेताजी के साथ रहूंगा, उनका आदेश मानूंगा।

यह भी पढ़ें ... मुलायम ने किया सपा-कांग्रेस गठबंधन का विरोध, बोले- अब कहीं प्रचार करने नहीं जाऊंगा

सपा-सपा-कांग्रेस गठबंधन पर क्या बोले शिवपाल

-शिवपाल ने कहा कि अखिलेश ने गठबंधन कर सपा को कमजोर कर दिया।

-आज से छह महीने पहले कांग्रेस की क्या हालत थी, केवल 4 सीटें जीतने की।

-गठबंधन से सिर्फ कांग्रेस का फायदा किया और टिकट हमारे लोगों के काट दिया।

-हम लोग तो ज्यादातर विपक्ष में ही रहे हैं।

-हमने बीजेपी, बसपा, कांग्रेस को तब हराया है जब हमारे पास कोई साधन नहीं थे।

मैं किसी को परेशानी में नहीं रहने दूंगा

-शिवपाल ने कहा कि कहीं पर भी समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही दु:खी हों तो वह मुझे पत्र लिख दें, मैं घर बैठे मदद करे दूंगा।

-जो लोग गलत काम कर रहे हैं उनके प्रत्याशियों को जीतने मत देना।

-शिवपाल ने कहा कि कमीशनखोरों की वजह से मझपर दबाव बनाया गया।

-बहुत से साथी दुखी हैं, मुझे भीख मांगना पड़े, लेकिन मैं किसी को परेशानी में नहीं रहने दूंगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें शिवपाल के बयान के बाद अखिलेश के चहेते एमएलसी सुनील सिंह यादव क्या बोले ?

एमएलसी सुनील सिंह यादव बोले ...

सपा अध्यक्ष अखिलेश के चहेते चेहरों में शामिल एमएलसी सुनील सिंह यादव ने शिवपाल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यूपी की जनता ने मन बना लिया है कि अखिलेश यादव की सरकार बनानी है। अब बाकि जिसका जो मन हो वो बनाए।



एक दूसरे ट्वीट पर उन्होंने लिखा कि अब किसी के बयानों का यूपी की जनता पर कोई असर नहीं होने जा रहा है। सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रदेश के साथ-साथ देश को भी नई दिशा देगा।



Tags:    

Similar News