जब दिव्यांग बिटिया ने मोदी की गोद में पढ़ी रामायण, PM बोले- अनमोल पल, कभी नहीं भूलूंगा

पीएम नरेंद्र मोदी के 66 वें जन्मदिन के मौके पर गुजरात के नवसारी में एक रैली का आयोजन किया गया। जहां 11,232 दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल, स्मार्ट स्टिक, मानसिक रूप से दिव्यांगों को खास तरह के सॉफ्टवेयर वाले स्मार्टफोन, लैपटॉप, ब्रेल स्क्रिप्ट और अन्य उपकरणों के अलावा स्कॉलरशिप भी दी गईं।

Update:2016-09-18 05:30 IST

नवसारी: पीएम नरेंद्र मोदी के 66 वें जन्मदिन के मौके पर गुजरात के नवसारी में एक रैली का आयोजन किया गया। जहां 11,232 दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल, स्मार्ट स्टिक, मानसिक रूप से दिव्यांगों को खास तरह के सॉफ्टवेयर वाले स्मार्टफोन, लैपटॉप, ब्रेल स्क्रिप्ट और अन्य उपकरणों के अलावा स्कॉलरशिप भी दी गईं।

यह भी पढ़ें ... मां के चरणों में PM मोदी, 66वें बर्थडे पर हीराबेन से लिया आशीर्वाद

दिव्यांग गौरी की रामायण सुन तालियों से गूंजी सभा

इस रैली में पीएम मोदी ने एक दिव्यांग बच्ची गौरी शार्दुल को ब्रेल किट दी। जिसके बाद पीएम मोदी ने गौरी का हाथ पकड़ा और उसे पोडियम तक ले आए। पीएम मोदी ने गौरी को गोद में उठा लिया और उससे बात की। पीएम मोदी ने गौरी को माइक देते हुए उसे रामायण सुनाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें ... PM मोदी द्वारा बोले गए ऐसे डॉयलॉग जिनके बिना पूरा नहीं होता उनका भाषण

जिसके बाद गौरी ने पहले अपने बारे में बताया और फिर उसने सबके सामने माइक पर रामायण सुनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद पूरी सभा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। पीएम मोदी ने गौरी के सिर पर हाथ रख उसे आशीर्वाद दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नवसारी का यह पल अनमोल है, जिसे वह कभी नहीं भूल सकते हैं।

बेटियों के प्रति अपने विचारों को बदलने की जरूरत

-पीएम मोदी ने सभा में मौजूद लोगों से गुजराती में कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि इस दिन को उन्होंने इतने सारे दिव्यांग लोगों के साथ मनाया।

-पीएम ने कहा कि दिव्यांगों का अपना आत्म सम्मान है।

-दिव्यांग भी समानता का अधिकार रखते हैं।

-पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को बेटियों के प्रति अपने विचारों को भी बदलने की जरूरत है।

अगली स्लाइड में देखिए, विडियो



यह भी पढ़ें ... पीएम नरेंद्र मोदी की यह हैं RARE PHOTOS, क्या देखा है कभी उन्हें बाइक चलाते हुए?

Tags:    

Similar News