VIDEO: ट्रेन से टकराई स्कूली वैन, 10 बच्चों की मौत, प्रभु ने जताया दुख

Update: 2016-07-25 04:24 GMT

भदोही: औराई थानाक्षेत्र के पास सोमवार सुबह एक स्कूली वैन ट्रेन की चपेट में आ गई। इसमें 10 बच्चों की मौके पर मौत हो गई है। वैन में 19 बच्चे सवार थे। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। गुस्‍साई भीड़ ने वैन में आग लगा दी है। हादसे के तुरंत बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंच गए हैं।

Full View

यह भी पढ़ें... भदोही ट्रेन हादसा- वैन चालक ने लगाया था ईयरफोन चिल्‍लाता रहा गेटमैन

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है।

 

 

सीएम अखिलेश यादव ने 'सीएम ऑफिस' के ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट कर घटना पर संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए घायलों की मदद के लिए कहा है।

#UPCM @yadavakhilesh expresses deepest condolences in the Bhadohi train incident. Dist Auth. on spot. All help to be extended.

-इलाहाबाद से वाराणसी जा रही पैसेंजर सोमवार सुबह औरई के पास पहुंच रही थी।

-तभी मानवरहित फाटक को क्रास कर रही एक स्कूली वैन ट्रेन के सामने आ गई।

-यह मिनी वैन 'टेंडर हॉट इंगलिस स्कूल' की थी जो बच्चों को लेकर स्कूल छोड़ने जा रही थी।

-इसमें सवार 19 बच्‍चें में 10 की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्‍य घायल हो गए हैं।

-गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी के बीएचयू और पंडित दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

-पूर्वोत्तर रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जे ए ग्रेड इंक्वारी के पूर्वोत्तर रेलवे ने आदेश दिए हैं। इसमें तीन बड़े अफसर घटना की जांच करेंगे।

-सभी बच्चे एक ही गांव के बताये जा रहे हैं।

-दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया।

-माैके पर डीएम, एसएसपी समेत रेलवे के अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

Tags:    

Similar News