Pakistan News: क्वेटा में अज्ञात हमलावरों ने JUI नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई को उतारा मौत के घाट

Pakistan News: पाकिस्तान के क्वेटा में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या कर दी गई।;

Update:2025-03-17 08:20 IST

Pakistan News: पाकिस्तान के क्वेटा में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला एयरपोर्ट रोड पर अज्ञात हमलावरों द्वारा किया गया। पुलिस के अनुसार, फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए मुफ्ती नूरजई को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सुरक्षाबलों ने हमले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। इस हाई-प्रोफाइल हत्या से इलाके में तनाव बढ़ गया है, और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

पाकिस्तान में आतंकी हमले 

पाकिस्तान में हाल के दिनों में आतंकी हमलों में तेजी आई है। रविवार को क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर घातक हमला हुआ, जिसमें सात सैनिक मारे गए और 21 घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। संगठन ने दावा किया कि हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।इसके पहले, 11 मार्च को BLA के विद्रोहियों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया था। यह हमला बोलान के माशफाक टनल में हुआ, जहां पहले से घात लगाए BLA के लड़ाकों ने ट्रेन पर धावा बोला। इस हमले में संगठन ने अपने सबसे खतरनाक लड़ाकों—मजीद ब्रिगेड और फतेह यूनिट—को शामिल किया था। इन बढ़ते हमलों से पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है।


Tags:    

Similar News