Pakistan Attack: पाकिस्तानी सेना पर बलूच विद्रोहियों का हमला, BLA ने किया 90 सैनिकों के मारे जाने का दावा

Pakistan Attack: पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा हमला हुआ है। इस बार बलूच आतंकियों ने पाकिस्तान सेना को निशाना बनाया गया है।;

Update:2025-03-16 13:58 IST

Pakistan Attack

Pakistan Attack: पाकिस्तान में बड़ा हमला हो गया है। इस बार बलूच के आतंवादियों ने पाकिस्तानी सेना पर हमला कर दिया। इस हमले की तुलना पुलवामा से की जा रही है। बलूचिस्तान के नोश्की में सुरक्षाबलों की सात बसों और दो कारों वाले काफिले पर हमला किया गया है। पाकिस्तान के अधिकारीयों की माने तो इसमें पांच जवान की मौत हो गई है। और 13 जवान अभी घायल हैं। लेकिन इस हमले को लेकर BLA का कहना है कि इसमें करीब 90 सैनिक मारे गए हैं।

अधिकारी ने बयान में क्या कहा

बलूचिस्तान के नोश्की जिले में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में भारी जनहानि हुई। एक अधिकारी ने बताया कि पहला हमला एक बस पर व्हीकल बॉर्न IED (VBIED) के जरिए किया गया, जो संभवतः आत्मघाती हमला था। दूसरी बस को क्वेटा से ताफ्तान जाते समय रॉकेट से संचालित ग्रेनेड (RPG) से निशाना बनाया गया। इन हमलों में कई लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को नोश्की अस्पताल और एफसी कैंप में भर्ती कराया गया है। नोश्की के SHO सुमालानी ने आशंका जताई कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। संगठन ने अपने बयान में कहा कि उसकी फिदायीन इकाई मजीद ब्रिगेड ने नोश्की के आरसीडी हाईवे पर पाकिस्तानी सेना के काफिले पर VBIED हमला किया। काफिले में कुल आठ बसें थीं, जिनमें से एक पूरी तरह नष्ट हो गई। हमले के तुरंत बाद BLA के फतेह दस्ते ने दूसरी बस को चारों ओर से घेर लिया और उसमें मौजूद सभी सैन्य कर्मियों को मार गिराया। BLA के अनुसार, इस हमले में 90 से अधिक सैनिक मारे गए। इस भीषण हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है, और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Tags:    

Similar News