आगरा: केंद्रीय राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया के समर्थक दबंगों ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव और उनके साथियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। एनएसयूआई नेता का कसूर सिर्फ इतना था, कि उन्होंने मंत्री समर्थकों के लिए विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर का गेट बार बार खोलने का विरोध किया था। परिसर में बीएड काउंसलिंग के चलते आम आदमी और गाड़ियों का प्रवेश वर्जित है।
काउंसलिंग सुरक्षा पर हुआ विवाद
-शुक्रवार को डॉ भीमराव अंबेडकर विवि के खंदारी कैम्पस में जमकर हंगामा हुआ।
-एनएसयूआई कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय महासचिव अमित सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करने खंदारी कैम्पस पहुंचे थे।
-इस दौरान कैम्पस में चल रही बीएड काउन्सलिंग में सुरक्षा को लेकर उनका विवाद हो गया।
-तभी वहां केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ रामशंकर कठेरिया के समर्थक पहुंच गये।
मंत्री की बेटी की गाड़ी रोकी
-विरोध के बाद कठेरिया की बेटी की गाडी को भी कैम्पस के गेट पर ही रोक दिया गया था।
-इससे गुस्साए कठेरिया समर्थकों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई।
-केंद्रीय राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया के प्रवक्ता शरद चौहान और सांसद प्रतिनिधि अनिल चौधरी भी मारपीट करने लगे।
मंत्री समर्थकों ने पीटा
-मंत्री समर्थकों और गार्डों ने एनएसयूआई राष्ट्रीय महासचिव अमित सिंह के साथ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पीटना शुरू कर दिया।
-एनएसयूआई के लोगों को कैम्पस से खदेड़ कर रोड पर गिरा गिराकर पीटा गया।
-बाद में मौके पर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. रामशंकर कठेरिया ने भी जमकर गाली-गलौज की।
-मंत्री समर्थक और गार्ड मौके से चार छात्रों को पकडकर केंद्रीय राज्यमंत्री आवास पर ले गये।
-इस सारी घटना के दौरान मौजूद पुलिस खामोश खड़ी तमाशा देखती रही।