पोखरा: दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) देशों के विदेश मंत्री स्तर की बैठक में हिस्सा लेने नेपाल पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मुलाकात गुरुवार सुबह पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज से हुई। इन दोनों राजनेताओं ने ब्रेकफास्ट टेबल पर कुछ अनौपचारिक चर्चा की।
शाम को होगी औपचारिक बातचीत
शाम को सार्क वार्ता के दौरान दोनों देशों के मंत्रियों के बीच औपचारिक चर्चा की जाएगी। दोनों ही देशों ने इस वार्ता पर सकारात्मक नतीजे निकलने की उम्मीद जताई है। मुलाकात के बाद सरताज अजीज ने कहा कि हम हमेशा बातचीत को लेकर आशावादी रहे हैं।
दक्षेस देशों की विदेश मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए सुषमा स्वराज बुधवार को नेपाल पहुंच गई थी। यह बैठक नेपाल के पोखरा शहर में गुरुवार शाम को होगी।
बुधवार को भी हुई थी मुलाकात
-बुधवार शाम को डिनर के दौरान भी दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी।
-दोनों की नेताओं ने एक दूसरे के बगल में बैठकर ही रात का खाना खाया था।
-हालांकि इन दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के विषय में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
-अधिकारियों ने इसे एक सामान्य मुलाकात बताया था।