जाधव परिवार की पाक में बेइज्जती पर सुषमा कल संसद में देंगी बयान

Update:2017-12-27 12:50 IST
जाधव परिवार की पाक में बेइज्जती पर सुषमा कल संसद में देंगी बयान

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर दिए गए बयान पर संसद के दोनो सदनों में बुधवार (27 दिसंबर) को भी हंगामा हुआ। इसके अलावा लोकसभा में कूलभूषण जाधव परिवार के साथ पाकिस्तान में की गई बदसलूकी का भी मामला उठा।

लोकसभा में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ की गई बदसलूकी पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना पर पाकिस्तान की निंदा की और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संसद में बयान देने की मांग की। इस पर सुषमा स्वराज ने कहा, कि 'वो कल यानि गुरुवार (28 दिसंबर) को इस मामले पर बयान देंगी।

ये भी पढ़ें ...जाधव की मां और पत्नी ने सुषमा से बताई आपबीती, भड़का भारत

सुषमा गुरुवार को संसद में देंगी बयान

मनमोहन सिंह मुद्दे पर कांग्रेस ने राज्यसभा में काम रोको प्रस्ताव दिया है। कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप भी जारी किया है। कांग्रेस ने कुलभूषण जाधव मुद्दे पर पाकिस्तान से माफी और इस मामले में भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर बयान देंगी। सुषमा का बयान 11 बजे राज्यसभा और 12 बजे लोकसभा में होगा।

ये भी पढ़ें ...जाधव को ‘फिट देखकर’ दोस्तों, पड़ोसियों को मिली राहत

जाधव की मां-पत्नी से बदसलूकी पर भारत का विरोध

गौरतलब है, कि सोमवार को कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने इस्लामाबाद जाकर उनसे मुलाकात की थी। जिसके बाद उनसे बदसलूकी की बात सामने आई। इस्लामाबाद में कुलभूषण के परिवार के साथ की गई बदसलूकी पर भारत ने पाकिस्तान को कड़ी लताड़ लगाई है। मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कुलभूषण जाधव मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था, कि 'पाकिस्तानी अधिकारियों की तरफ से कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के कपड़े बदलवाए गए, प्रेस को उनके करीब आने दिया। साथ ही कुलभूषण जाधव को उनके परिवार के साथ मराठी में बात भी नहीं करने दी गई।'

ये भी पढ़ें ...जाधव के वकील साल्वे बोले- मैं उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चितिंत हूं

पाक को लगाई लताड़

पाक को लताड़ लगाते हुए रवीश कुमार ने कहा, कि 'सुरक्षा के नाम पर कुलभूषण जाधव की पत्नी-मां के मंगलसूत्र, बिंदी, कपड़े तक बदलवा दिए गए। जब भी कुलभूषण की मां अपने बेटे से अपनी भाषा मराठी में बात करने की कोशिश करती थी, उन्हें बार-बार टोक दिया जाता था। यहां तक की उनके जूते भी नहीं लौटाए गए।

ये भी पढ़ें ...मिलकर भी न मिल सकी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी

गतिरोध दूर करने के लिए कांग्रेस की शर्त

दूसरी ओर सत्र, के शुरू होने के साथ ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान को लेकर हंगामा अभी तक जारी है। सरकार और विपक्ष, दोनों ही राज्यसभा में मौजूदा गतिरोध को दूर करना चाहते हैं। इसी कड़ी में दोनों के बीच चर्चा आखिरी दौर में है। कांग्रेस ने सरकार के सामने एक शर्त रखी है, अगर इस पर बात बन जाती है तो सदन में सामान्य ढंग से कामकाज होने की उम्मीद है। कांग्रेस चाहती है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की विश्वसनीयता पर मुहर लगाते हुए सरकार की तरफ से अरुण जेटली या कोई बड़ा कैबिनेट मंत्री बयान दे, तो वो सदन चलाने को तैयार हो जाएगी। लेकिन उस दौरान सदन में पीएम मोदी भी मौजूद रहें। अगर सरकार इस प्रस्ताव को मान लेती है तो फिर सदन चल पाएगा।

Tags:    

Similar News