हाई अलर्ट पर पंजाब: पठानकोट में सेना की वर्दी से भरा मिला बैग, सर्च ऑपरेशन जारी
पंजाब के पठानकोट जिले संदिग्ध बैग मिलने के बाद सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों और पंजाब पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। इस बैग में सेना की वर्दी रखी हुई थी।
पठानकोट: पंजाब के पठानकोट जिले में संदिग्ध बैग मिलने के बाद सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों और पंजाब पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। इस बैग में सेना की तीन वर्दियां मिली हैं। यह बैग ममून आर्मी कैंटोमेंट इलाके में शनिवार रात को मिला। एक स्थानीय नागरिक ने पुलिस को इस बैग के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद पंजाब पुलिस, स्वाट कमांडोज और सेना के जवान सोमवार तड़के जिले में विशेष रूप से भारतीय सैन्यअड्डे के पास तलाशी अभियान में जुट गए। बता दें कि पठानकोट में इंडियन एयरफोर्स का बेस स्टेशन भी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बैग पर जम्मू की एक आटा मील का नाम अंकित है।
पुलिस अधिकारी बैग की जांच में जुटे हैं। पठानकोट में पिछले साल जनवरी में सैन्यअड्डे पर हुए हमले और गुरदासपुर के दीनानगर में जुलाई 2015 में हुए आतंकवादी हमले के बाद से सीमा से सटे जिलों गुरदासपुर और पठानकोट में अलर्ट जारी है।