तालिबान के हमले में अफगान पुलिस के 16 जवान मरे

Update:2018-06-28 16:09 IST

काबुल: तालिबान ने गुरुवार को तखार प्रांत में अफगान बॉर्डर पुलिस की सीमा चौकी पर हमला कर 16 जवानों की हत्या कर दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि तालिबान आतंकवादियों ने ताजिकिस्तान से लगी सीमा के पास चाह आब जिले के सुदूर इलाके में स्थित चौकी को घेर लिया और लगभग तड़के तीन बजे हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक में राजनीतिक नेतृत्व का श्रेय नकारा नहीं जा सकता : पर्रिकर

अधिकारी ने कहा कि संघर्ष के बाद एक पुलिसकर्मी घायल है, जबकि छ: लापता हैं।

--आईएएनएस

Similar News