टेक समिट में ब्रिटिश PM थेरेसा से मिले मोदी, कहा- INDIA-UK शोध पर दें जोर
नई दिल्ली: ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे पीएम पद संभालने के बाद पहली बार भारत आई हैं। वह सोमवार रात नई दिल्ली पहुंची। सोमवार सुबह उन्होंने भारत-यूनाइटेड किंगडम टेक समिट में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
ब्रिटेन की इकॉनमी को मिला आयाम
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद थेरेसा ने कहा, 'भारतीय निवेश से ब्रिटेन की इकॉनमी को विविध आयाम देने में मदद मिल रही है। ब्रिटेन में हम आर्थिक और सामाजिक सुधारों पर काम रहे हैं।'
ये भी पढ़ें ...बराक ओबामा केे साथ अपनी फोटो दिखाकर करता था ठगी, खुद को बताता था IFS का अधिकारी
भारत-ब्रिटेन रिश्तों में हैं संभावनाएं
बिटिश पीएम थेरेसा ने भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा, 'भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में बहुत संभावनाएं हैं। हमारा रिश्ता बेहद खास है।' थेरेसा यहां भारत के साथ कई समझौतों को मूर्त रूप देने आई हैं।
भारत दौरे के लिए मोदी ने जताया आभार
पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश पीएम से मुलाकात को सम्मान बताया। पीएम मोदी ने' टेक समिट' में बोलते हुए कहा, 'यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि आपने यूरोप के बाहर अपने पहले द्विपक्षीय दौरे के लिए भारत को चुना। ब्रिटेन का हालिया विकास लचीला रहा है।' उन्होंने कहा, 'ब्रिटेन शैक्षणिक खोजाें और तकनीकी में बेहद आगे है। किफायती स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ ऊर्जा, तकनीक जैसे क्षेत्रों की वजह से भारत-यूके के बीच व्यापार में नई संभावनाएं पैदा हुई हैं।'
ये भी पढ़ें ...बॉलीवुड सितारे नहीं, अब खुद PM मोदी होंगे अतुल्य भारत अभियान का चेहरा
भारत-यूके शोध पर दें बल
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और यूके को ऐसे शोध पर बल देना चाहिए, जिससे वैश्विक चुनौतियों से लड़ा जा सके। हम यह भी आशा करते हैं कि 'मेक इन इंडिया' भारत-यूके द्विपक्षीय रिश्तों में अहम पहलू साबित होगा।'