श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं पर हमले की साजिश का मास्टरमाइंड और लश्कर का आतंकी अबू इस्माइल को गुरुवार को श्रीनगर के नोगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया। पिछले दिनों अबू श्रीनगर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था जिसे श्रीनगर के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों ने उसे देखा था।
यह भी पढ़ें...J&K : कुलगाम में सेना ने ढेर किए हिज्बुल के दो आतंकी, एक अरेस्ट
कश्मीर पुलिस ने बताया कि, " "नोगाम में लश्कर के आतंकवादी अबू इस्माइल अपने साथी के साथ सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया । अबू इस्माइल अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं पर हमले की साजिश का मास्टरमाइंड था। हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी वहीँ 19 घायल हुए थे।
कौन था अबू इस्माइल
-अबू इस्माइल ने 2016 में नवंबर से मार्च तक घाटी में कई बैंक डकैतियों को अंजाम दिया है।
-सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अबु दुजाना के मारे जाने के बाद लश्कर ने अबू इस्माइल को दक्षिण कश्मीर में पुलवामा-बड़गाम और हाईवे का डिविजनल कमांडर बनाया था।
-अबु इस्माइल ने ही अमरनाथ के यात्रियों पर अनंतनाग में अपने साथियों के साथ हमला किया था।
यह भी पढ़ें...राजनाथ के दौरे के बीच घाटी में आतंकी हमला, जवान शहीद