तीन तलाक: मौलाना तौकीर का विवादित बयान, कहा-तुम्हारे यहां भी होते हैं एक पत्नी के पांच पति

मौलाना तौकीर ने कहा कि तुम्हारे यहां भी एक औरत के पांच शौहर होते हैं। लेकिन हमने कभी इसे गलत नहीं कहा। मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि पांच शौहर वाली औरत को यह भी पता नहीं होता कि उसके बच्चे का बाप कौन है। हमने ऐसा कई जगह देखा है।;

Update:2016-10-17 13:12 IST

बरेली: ऑल इंडिया इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा विवादों में घिर गए हैं। तीन तलाक और समान नागरिक संहिता पर चर्चा करते हुए मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि तुम्हारे यहां भी तो एक औरत के पांच शौहर होते हैं। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष और बरेली में 2010 में हुए दंगे के आरोपी मौलाना तौकीर रज़ा सामाजिक एकता सम्मेलन में बोल रहे थे। इसका आयोजन इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल ने किया था।

विवादित बयान

-मिल्लत काउंसिल का सामाजिक एकता सम्मेलन उस समय विवादों में घिर गया, जब इसके आयोजक और ऑल इंडिया इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने विवादित बयान दे डाला।

-तीन तलाक और समान नागरिक संहिता पर जारी विवाद में मौलाना तौकीर रजा के इस विवादित बयान ने आग में घी का काम किया है।

-मौलाना तौकीर ने कहा कि तुम्हारे यहां भी एक औरत के पांच शौहर होते हैं। लेकिन हमने कभी इसे गलत नहीं कहा।

-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि पांच शौहर वाली औरत को यह भी पता नहीं होता कि उसके बच्चे का बाप कौन है।

-मौलाना ने कहा कि हमने ऐसा कई जगह देखा है।

तौकीर रजा ने चेतावनी दी कि अगर तुम हमारे मामलात में दखल दोगे, तो हम तुम्हारे मामलात में भी दखल देंगे।

सरकार पर आरोप

-हालांकि बाद में तौकीर रजा ने अपनी बात को संभालते हुए कहा कि मैं यह चाहता हूं कि अगर मस्जिद में अजान हो तो मंदिरों में भी गायत्री मंत्र पढ़े जाएं।

-मस्जिद हो या मंदिर, अगर इन्हें तोड़ा गया तो दुनिया भर में हिंदुस्तान का सिर शर्म से नीचा होगा।

-समान नागरिक संहिता को लेकर मौलाना ने कहा कि इसे लागू करने से समस्याएं बढ़ेंगी।

-उन्होंने सवाल उठाया कि क्या जिनके निकाह हो चुके हैं, उन्हें फेरे लेने होंगे या फिर जिनके फेरे हो चुके हैं, उन्हें निकाह पढ़ना पड़ेगा?

-इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष ने कहा कि हुकूमत का मकसद दोनों सम्प्रदाय के लोगों को आपस में उलझाना है।

-उन्होंने कहा कि तीन तलाक का विवाद भी इसी वजह से खड़ा किया गया है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

 

 

Tags:    

Similar News