प्रसार भारती की सेंसरशिप पर भड़के त्रिपुरा के CM, बताया RSS का प्रपंच

Update: 2017-08-16 12:39 GMT
त्रिपुरा: प्रसार भारती की सेंसरशिप पर भड़के CM माणिक, बताया RSS का प्रपंच

अगरतला: त्रिपुरा के सीएम माणिक सरकार ने बुधवार (16 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस पर दिया गया अपना भाषण प्रसारित न करने को लेकर सरकारी प्रसारणकर्ता प्रसार भारती की निंदा की। उन्होंने इसे 'अलोकतांत्रिक, तानाशाही और असहिष्णु' कदम करार दिया।

राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस ने भी सीएम का भाषण प्रसारित न करने को लेकर प्रसार भारती की आलोचना की है, वहीं राज्य में अगली सरकार बनाने की आस लगाए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रसार भारती का बचाव किया। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है कि ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) और दूरदर्शन केंद्र (डीडीके), अगरतला ने 12 अगस्त को सरकार का भाषण रिकॉर्ड किया था, जिसे 15 अगस्त को प्रसारित किया जाना था।

कहा- भाषण ज्यों का त्यों प्रसारित नहीं होगा

वक्तव्य में कहा गया है, कि '14 अगस्त की शाम एआईआर के नई दिल्ली में नियुक्त सहायक कार्यक्रम निदेशक (नीति) संजीव दोसाझ और प्रसार भारती के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय से यूके साहू ने अलग-अलग संदेश भेजकर मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित किया कि पूरा भाषण ज्यों का त्यों प्रसारित नहीं किया जा सकता।' वक्तव्य में आगे कहा गया है, 'एआईआर और प्रसार भारती के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के भाषण में मौके की गरिमा भारतवासियों की भावनाओं के अनुकूल कांट-छांट का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में किसी तरह की कांट-छांट को अस्वीकार कर दिया।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

पिछले साल जस की तस किया था प्रसारित

प्रसार भारती और एआईआर ने पिछले साल मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पोलित ब्यूरो के सदस्य और बीते 19 वर्षों से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार का भाषण प्रसारित किया था।

आरएसएस कर रहा देश को नियंत्रित

माकपा के राज्य सचिव बिजान धर ने मीडिया से कहा, 'आज (16 अगस्त) वाम मोर्चा के नेताओं ने बैठक की और प्रसार भारती के फैसले की कड़ी निंदा की।' उन्होंने कहा, कि 'यह कदम बताता है कि कैसे केंद्र की बीजेपी सरकार के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) देश के सभी शीर्ष संस्थानों को नियंत्रित कर रहा है।

त्रिपुरा की जनता का अपमान

धर ने आगे कहा, 'इससे त्रिपुरा की जनता का अपमान हुआ है।' वाम मोर्चा ने राज्य में लोगों से 'प्रसार भारती के इस अलोकतांत्रिक एवं तानाशाही फैसले' के खिलाफ विरोध प्रदर्शित करने का आह्वान किया है।

आपातकाल का विरोध करने वाले ही लगा रहे

इस मुद्दे पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष तापस डे ने कहा, 'जो लोग 1975 में आपातकाल लगाए जाने का विरोध कर रहे थे, वे इसे अब लागू करने की कोशिश कर रहे हैं।' डे बोले, 'यह असहिष्णुता और तानाशाही की निशानी है। नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब वे इस तरह की हर चीज के लिए केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की आलोचना करते थे। और अब केंद्र में खुद उनकी सरकार एक दूसरे राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री की आवाज दबा रही है।'

सीएम को समझ ही नहीं, कब क्या बोलें

वहीं, बीजेपी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता मृणाल कांति देब ने कहा, कि मुख्यमंत्री को 'इस बात की समझ' ही नहीं है कि कब और कहां क्या बोलना चाहिए। देब ने कहा, 'स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय महत्व वाले दिन सीएम के भाषण में राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रीय सुरक्षा, शांति एवं विकास की बात होनी चाहिए। राष्ट्रीय दिवस पर दिए भाषण में वह केंद्र सरकार की आलोचना नहीं कर सकते।'

Tags:    

Similar News