ट्रंप का नई 'स्पेस फोर्स' तैयार करने का ऐलान

Update:2018-06-19 12:41 IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'स्पेस फोर्स' यानी अंतिरक्ष सेना तैयार करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह अंतरिक्ष सेना वायुसेना के समान लेकिन इससे अलग होगी।

नहीं देखा होगा सांपों का ऐसा रोमांस, PHOTOS देख नहीं होगा यकीन

सलमान की रेस-3 से आगे न निकल सके, तो पत्रकार को धमकी दे डाले निरहुआ!

उन्होंने सोमवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान कहा,"अंतरिक्ष में अमेरिकी दबदबा जरूर होना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं रक्षा विभाग और पेंटागन को सशस्त्र बलों की छठी शाखा के रूप में अंतरिक्ष बल स्थापित करने के लिए तत्काल प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे रहा हूं। यह एक बड़ा कदम है।"

सीएनएन ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, "हमारे पास वायुसेना होगी और हमारे पास अंतरिक्ष सेना होगी। ये अलग लेकिन बराबर हैं।"

सलमान की रेस-3 से आगे न निकल सके, तो पत्रकार को धमकी दे डाले निरहुआ!

अंतिरक्ष सेना तैयार करने का आह्वान करने के अलावा ट्रंप ने अंतरिक्ष कार्यक्रम को बढ़ावा देने की पहल के तौर पर अंतरिक्ष नीति निदेशक-3 पर हस्ताक्षर किए।

अंतरिक्ष नीति निदेशक-3 मुख्य रूप से उपग्रह यातायात प्रबंधन और अंतरिक्ष में मलबे को कम करने पर केंद्रित है।

Similar News