UN प्रमुख- तीन दिवसीय भारत यात्रा: आतंकवाद- खात्मे के लिए बनाएंगे साझा रणनीति
नई दिल्ली: अब आतंकवाद को फंडिंग की समस्या को मुह तोड़ जबाब देने के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख और भारत मिल कर रणनीति तैयार करेंगे। आज से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो भारत आ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र और भारत के बीच सहयोग बढ़ाने की योजना है।इससे यूएन के काउंटर टेरेरिज्म ऑफिस को क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें .....ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में की भारत की तारीफ, पाकिस्तान को दी चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि आतंक और हिंसक चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में भारत यूएन का अहम साझेदार है। गुटेरस सोमवार से तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं।
आतंक के खिलाफ भारत के बहुपक्षीय प्रयासों की सराहना करते हुए
गुटेरस ने कहा कि भारत लगातार प्रतिबद्धता जताते हुए सहयोग कर रहा है।
यूएन प्रमुख ने कहा कि आतंकवाद की विनाश लीलाएँ अब अपनी सीमाएं लांघ रही है।यह सभी देशों की जिम्मेदारी है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली परिस्थितियों पर ध्यान देकर जरूरी कार्रवाई की जाए। कट्टरपंथ, हिंसक चरमपंथ और आतंकवाद का खतरा लगातार बढ़ रहा है।