उपचुनाव के नतीजों से साफ मोदी लहर अब खत्मः शिवसेना

उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बुरी तरह से पराजय पर शिव सेना ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नतीजों से साफ हो गया कि मोदी लहर खत्म हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनता को धन्यवाद दिया है। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर व फूलपुर में

Update:2018-03-14 16:07 IST
उपचुनाव के नतीजों से साफ मोदी लहर खत्मः शिवसेना

लखनऊ: उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बुरी तरह से पराजय पर शिव सेना ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नतीजों से साफ हो गया कि मोदी लहर खत्म हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनता को धन्यवाद दिया है।

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर व फूलपुर में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन की जीत पर तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्विट कर इसे बड़ी जीत बताया है। उनहोंने मायावती और अखिलेश को बधाई दी और कहा कि यह भाजपा के अंत की शुरुआत है। गौरतलब है कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में दोनो चिरप्रतिद्वंद्वी सपा और बसपा एक साथ आ गए थे।

ममता बनर्जी की बधाई के जवाब में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी उन्हें ट्विट कर थैक्यू दीदी कहा और कहा कि हम मिलकर लड़े, लड़ेंगे और जीतेंगे।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस तरह से इस तरह से बसपा का वोट सपा को मिल जाएगा। हम चुनाव के नतीजों की समीक्षा करेंगे और खुद को उन स्थितियों के लिए तैयार करेंगे जब सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लडेंगे। हम 2019 के चुनाव को जीतने के लिए रणनीति बनाएंगे।

गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले प्रवीण कुमार निषाद ने पहले ही कहा था कि वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं लेकिन उनके हिसाब से प्रत्येक के मन में ईवीएम मशीन को लेकर संदेह था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर कुछ भी कर सकती है।

शिवसेना के संजय राउत ने कहा है कि अगर भाजपा उत्तर प्रदेश और बिहार में तीनों लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में हारती है तो इसके लिए सिर्फ एक ही व्यक्ति को दोषी ठहराया जाएगा और वह आदमी है नए-भाजपा सदस्य नरेश अग्रवाल जो पहले समाजवादी पार्टी (सपा) में थे।

Tags:    

Similar News