लखनऊ: यूपी विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार (08 फ़रवरी)से शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सपा विधायाकों ने बैनर और तख्ती लेकर प्रदर्शन किया और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विधायकों के हंगामे के बीच ही राज्यपाल राम नाईक ने अपना अभिभाषण दिया। इस दौरान उनकी ओर कागज के गोले भी फेंके गए। राज्यपाल लगातार विरोध के बावजूद अभिभाषण पढ़ते गए।
राज्यपाल राम नाईक के विधानसभा में अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हॉल में जबर्दस्त हंगामा किया। विपक्ष के नेता 'राज्यपाल वापस जाओ..वापस जाओ' के नारे लगाते रहे। विपक्षी दल के सदस्य वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं। हालांकि, बुधवार को हुए सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सत्र को सुचारू रूप से चलाने का वादा किया था।
यूपीकोका जैसा सख्त कानून लाया गया
राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा, यूपी में संगठित रूप से अपराध करने वालों के खिलाफ यूपीकोका जैसा सख्त कानून लाया गया है। हमारी सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय खोलने का प्रबंध किया है। राष्ट्रीय बीमा कानून के अंतर्गत बड़ी संख्या में लोगों का यूपी में बीमाकरण किया गया है।
विकास अब जमीन पर दिखने लगा है
राज्यपाल ने कहा, मेरी सरकार ने एंटी भूमाफिया के माध्यम से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों को जेल पहुंचाया है। विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदेश के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे, विकास अब जमीन पर दिखने लगा है ऐसा मेरी सरकार काम कर रही है। निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए गए, जो एक बड़ी उपलब्धि रही। प्रदेश में सबके विकास के लिए काम हो रहा है।
राज्यपाल के ऊपर कागज के गोले फेंके
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का प्रदर्शन जारी रहा। इस पर राज्यपाल ने कहा, आप सभ्य समाज के प्रतिनिधि हैं। आपसे इस तरह की उम्मीद नहीं है। हालांकि, राज्यपाल लगातार विरोध के बावजूद अभिभाषण पढ़ते गए। इस बीच समाजवादी पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल के ऊपर कागज के गोले फेंके।
सपा विधायक धरना पर बैठे
विधान भवन प्रांगण के बाहर चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के समीप सपा के विधायक धरना पर बैठ गए। सपा विधायक सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं। सभी विधायक एक सुर में योगी सरकार को किसान तथा गरीब विरोधी बता रहे हैं। संभव है कि इसमें विपक्ष के अन्य विधायक भी शामिल हो सकते हैं। नेता विरोधी विधानपरिषद अहमद हसन ने कहा, मौजूदा सरकार कानून व्यवस्था संभालने में फेल रही है। जबकि, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा रामगोविंद चौधरी ने कहा, कि 'सरकार किसानों की समस्या दूर करने में विफल रही है। नरेश उत्तम बोले, 'हम सभी सदस्य विधान परिषद में सरकार को घेरेंगे।'
विपक्ष के आचरण पर सीएम ने चेताया
विपक्ष के हंगामे से सीएम योगी आदित्यनाथ खासे क्षुब्ध दिखे। उन्होंने कहा, विधानसभा में सपा विधायकों का आचरण अति निंदनीय था। साथ ही उन्होंने चेताया, कि ‘अब अगर लाल टोपी वाले नहीं संभले तो जनता उन्हें निपटाना शुरू कर देगी।’ उन्होंने समाजवादी पार्टी से बजट सत्र के दौरान शालीनता से पेश आने की एक तरफ जहां उम्मीद की, वहीं जनता का डर भी दिखाया।
16 मार्च को पेश होगा बजट
बता दें, कि योगी सरकार इसी सत्र के दौरान 16 फरवरी को अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करेगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चार दिन चर्चा होगी। इस बार बजट सत्र 16 मार्च तक चलेगा। इसमें सभी विभागों का क्रमवार बजट पेश होगा।