ASP राजेश साहनी मौत मामले की जांच सीबीआई के हवाले
एटीएस में तैनात एडिशनल एसपी राजेश साहनी मौत मामले की जांच सीबीआई करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार और डीजीपी ओपी सिंह को तलब कर पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले पीपीएस एसोसिएशन ने इस मामले में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने और सीबीआई से पूरे मामले की जांच कराये जाने की;
लखनऊ : एटीएस में तैनात एडिशनल एसपी राजेश साहनी मौत मामले की जांच सीबीआई करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार और डीजीपी ओपी सिंह को तलब कर पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले पीपीएस एसोसिएशन ने इस मामले में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने और सीबीआई से पूरे मामले की जांच कराये जाने की मांग रखी थी।
यह भी पढ़ें .....राजेश साहनी को अंतिम विदाई देने पहुंचे सीनियर अफसर, माहौल गमजदा
उत्तर प्रदेश सरकार ने चर्चित राजेश साहनी मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार और डीजीपी ओपी सिंह को तलब कर पूरे मामले की जानकारी ली और मामला सीबीआई के सुपुर्द करने का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश शासन अब कल सीबीआई को पूरे मामले की जांच के लिए औपचारिक चिठ्ठी भेजेगा।
यह भी पढ़ें .....ATS के जांबाज ऑफिसर राजेश साहनी पंचतत्व में विलीन, बेटी ने किया आखिरी सैल्यूट
इससे पहले पीपीएस असोसिएशन ने आपात बैठक बुला कर इस मामले में ह्त्या का मुक़दमा दर्ज करने और पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के अलावा परिवार को एक करोड़ का मुआवज़ा देने की मांग रखी थी। इस हंगामी बैठक में माँग की गई है, कि छुट्टी पर गए राजेश साहनी को फोन कर ऑफिस बुलाया गया था। लिहाजा परिवार को मिले असाधारण पेंशन जैसी तमाम अन्य सुविधाएं दी जाएँ। असोसिएशन के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने बताया कि परिवार की सुरक्षा भी बहुत ज़रूरी हैं। जिंदादिल अफसर राजेश साहनी की मौत पर पीपीएस एसोसिएशन में भारी गुस्सा है। आईपीएस अफसरों के भेदभावपूर्ण रवैया पर लामबंद पीपीएस एसोसिएशन लामबन्द हो गया था। जिस के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने पूरे मामले की जांच की ज़िम्मेदारी एडीजी ज़ोन लखनऊ राजीव कृष्णा को सौंपी थी।