अमेरिका का दावा- इस साल के अंत तक भारत बन जाएगा NSG का मेंबर

Update:2016-06-25 01:34 IST

वॉशिंगटनः भले ही भारत को एनएसजी मेंबर बनने की राह में चीन समेत कुछ देशों ने रोड़ा अटकाया हो, लेकिन अमेरिका ने दावा किया है कि इस साल के अंत तक भारत इस ग्रुप का मेंबर बन जाएगा। बता दें कि सोल में एनएसजी की बैठक में चीन समेत 6 देशों ने भारत की सदस्यता का विरोध किया। इन देशों का कहना था कि भारत को पहले नॉन प्रॉलिफिरेशन ट्रीटी (एनपीटी) पर दस्तखत करना होगा।

क्या कहा अमेरिका ने?

-अमेरिकी दल के सदस्य ने भारत की मेंबरशिप को लेकर किया दावा।

-पत्रकारों से बातचीत में उसने कहा कि सोल में बातचीत से आगे का रास्ता खुला है।

-अमेरिकी सदस्य ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि इस साल के अंत तक भारत एनएसजी सदस्य बन जाएगा।

-एनएसजी के सदस्य देशों के बीच हुई बातचीत को गोपनीय बताते हुए ज्यादा खुलासा नहीं किया।

-भारत की सदस्यता पर सदस्यों में बातचीत खत्म हो गई है, साल के अंत तक भारत सदस्य बन जाएगा।

एमटीसीआर का दिया हवाला

-अमेरिकी दल के सदस्य ने मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रेजीम (एमटीसीआर) का हवाला दिया।

-इस ग्रुप में भारत को हाल ही में सदस्यता दी गई है।

-भारत की सदस्यता से पहले एमटीसीआर के सदस्यों के बीच कई महीनों तक चर्चा हुई थी।

-एनएसजी की तरह एमटीसीआर में भी एक राय से ही किसी को सदस्य बनाने पर फैसला होता है।

Tags:    

Similar News