विवादित द्वीपों पर अमेरिका की चीन को चेतावनी, कहा- ACTION संभव

Update:2016-06-05 03:32 IST

सिंगापुरः अमेरिका ने चीन को शनिवार को सीधी चेतावनी दी कि अगर उसने विवादित साउथ चाइना सी में कब्जे वाले द्वीपों पर कोई भी निर्माण किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए वह बाध्य होगा। अमेरिका की ओर से चीन को इस तरह की सीधी चेतावनी का ये पहला मामला है।

अमेरिका ने क्या कहा?

-अमेरिकी रक्षा सचिव एश्टन कार्टर ने सुरक्षा सम्मेलन में दिया बयान।

-सिंगापुर के द्वीप स्कारबोरो शोआल के मामले में दी चीन को चेतावनी।

-इस द्वीप पर चीन ने कई निर्माण किए हैं।

-साल 2012 में चीन ने द्वीप पर कब्जा कर लिया था।

-सिंगापुर की नेवी और मछुआरों को द्वीप के पास नहीं आने देता।

किन देशों से है चीन का विवाद?

-साउथ चाइना सी को चीन पूरी तरह अपना बताता है।

-सिंगापुर, ब्रूनेई और वियतनाम से चीन का विवाद है।

-इन देशों के द्वीपों पर भी चीन ने कब्जा कर लिया है।

कार्टर ने और क्या कहा?

-कार्टर ने चीन को चेतावनी के साथ सलाह भी दी।

-उन्होंने कहा कि चीन अपनी हठधर्मिता छोड़े और पड़ोसी देशों के साथ शांति से रहे।

-कार्टर ने कहा कि चीन ऐसा नहीं करेगा तो अलग-थलग पड़ जाएगा।

चीन ने क्या कहा है?

-सिंगापुर ने द्वीप पर कब्जे का मामला हेग में स्थित इंटरनेशनल कोर्ट में उठाया है।

-चीन ने कहा है कि वह किसी सूरत में इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला नहीं मानेगा।

-एश्टन कार्टर ने चीन से कहा है कि वह कोर्ट का फैसला मानने को बाध्य है।

-ऐसा न करने पर अमेरिका और सहयोगी देश कड़ा कदम उठा सकते हैं।

Tags:    

Similar News